19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है “सुशासन सप्ताह - प्रशासन गाँव की ओर“ आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगाए जा रहे हैं शिविर
19 दिसंबर से 24 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है “सुशासन सप्ताह - प्रशासन गाँव की ओर“
आमजन की समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में लगाए जा रहे हैं शिविर
राजगढ //
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर 19 से 24 दिसम्बर तक जिले में विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की शिकायतों, आवेदनों का त्वरित निराकरण किया जाए तथा सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार लाभान्वित किया जाए। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत लगाए जाने वाले शिवरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रशासन गांव की ओर अभियान भी चलाया जाएगा। इस अभियान में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है एवं पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है।