जन कल्याण पर्व प्रशासन गांव की और कलेटर व सीईओ पहुंचें कुण्डीबे व करेड़ी गांव
जन कल्याण पर्व
प्रशासन गांव की और
कलेटर व सीईओ पहुंचें कुण्डीबे व करेड़ी गांव ।
राजगढ //
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा गुरूवार को राजगढ़ जनपद के ग्राम कुण्डीबे व करेड़ी पहुंचें, कुण्डीबे ग्राम नल-जल योजना अन्तर्गत 24 घण्टें नल से जल प्राप्त करने वाला जिले का प्रथम गांव है। उन्होंने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत प्रशासन गांव की और अभियान में पात्र हितग्राहियों को शिविर लगाकर शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम पंचायत करेड़ी में बैठक ग्रामीणों से चर्चा भी कीं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी भी साथ रहें।