राजगढ़ में स्टेडियम परिसर की दुकान के किरायेदारों से किराया वसूली की की गई कार्यवाही।
राजगढ़ में स्टेडियम परिसर की दुकान के किरायेदारों से किराया वसूली की की गई कार्यवाही।
कलेक्टर के आदेश पर अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़ के द्वारा राजगढ़ स्टेडियम परिसर की दुकानों की किराया वसुली एवं तालाबंदी की कारवाई की गई। जिसमे 231974 की किराया वसूली की गई एवं 7 बड़े बकायादारो की दुकान में ताले लगाकर दुकानें सील की गई । उक्त कार्यवाहि अनुविभागीय अधिकारी राजगढ़, तहसीलदार राजगढ़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजगढ़ और नगर पालिका की टीम द्वारा की गई।