*पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित चार एसडीओपी कार्यालय एवं जिले के 13 थाने हुए  ISO प्रमाणित*।

            *बेहतर व्यवस्था सहित उचित रखरखाव एवं व्यवहार के चलते मिला प्रमाण पत्र*
             
राजगढ़।

 इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन अर्थात अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन द्वारा विश्व की किसी भी संस्था में उच्च स्तर के कागजातों के रखरखाव, उच्च स्तर का समन्वय, उच्च स्तर की सुविधा एवं व्यवस्थाएं, सहित कर्मचारी एवं जन सामान्य के लिए उच्च स्तर की सुनवाई व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए I आईएसओ सर्टिफिकेट दिया जाता है । इस परिप्रेक्ष्य में उपरोक्त मानक पूर्ण करने पर जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित 04 अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय एवं 13 थानों को ISO प्रमाण पत्र से नवाजा है।  
            राजगढ़ पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा के कुशल निर्देशन में जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित 04 अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय एवं 13  थानों को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अनुविभागीय पुलिस कार्यालय राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, सारंगपुर, एवं थाना जीरापुर, थाना खिलचीपुर, थाना सारंगपुर, थाना पचोर, थाना लीमा चौहान, थाना ब्यावरा शहर, थाना करनवास, थाना ब्यावरा देहात, थाना नरसिंहगढ़, थाना मलावर, थाना यातायात,  को प्राप्त जनशिकायतों का निर्धारित समय पर निराकरण, अपराधियों को पकडऩे, थाने के उच्च स्तर के रखरखाव और रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड होने के अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने पर लेटेस्ट आईएसओ सर्टिफिकेट जारी हुआ है जिससे जिले की प्रदेशभर में अलग ही पहचान बन गई है। शिकायतों का निराकरण, समय पर एफआईआर, अपराधियों को पकडऩे में तत्परता और सतर्कता, थाने के सभी रिकार्ड कम्प्यूटराइज्ड होने पर आईएसओ के अधिकारियों द्वारा   इस जिले के कार्यालय एवं थानों के कामकाज, दुर्घटना या आपराधिक प्रकरण पर रिस्पांस और समय पर घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर थानों के रिकार्ड और दस्तावेज कम्प्यूटराइज्ड होने के मानकों की जांच की थी। आईएसओ अवार्ड के लिए अनिवार्य मुख्य सेवा शर्तें शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर यह खिताब मिला है।  मंगलवार को आईएसओ के अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किए हैं। 

थानों को निम्न मानकों पर खरा उतारा गया 
 मालखाने के सामान को व्यवस्थित गया सभी की सूची बनाई गई।
परिसर में पड़ी कबाड़ गाड़ियों की छंटनी की गई।  थाने के समस्त दस्तावेज नंबरिंग के आधार पर जमा कर व्यवस्थित किए गए। जिस अलमारी में दस्तावेज रखें उसकी सूची बनाकर उसके बाहर लगाई गई है।स्टाफ के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई। हर कर्मचारी-अधिकारी की टेबल पर नेमप्लेट लगाई गई।
महिला फरियादी के लिए ऊर्जा डेस्क को सहज वातावरण उपलब्ध कराया जा रहा है,थाने में साइबर हेल्प डेस्क भी बनाई गई।
 पीने के पानी की बेहतर व्यवस्था की गई।
 सफाई पर भी पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है।
पेंडिंग मामलों को जल्द से जल्द निपटाने का प्रयास किया जा रहा है।
थाने में सीसीटीवी कैमरे की संख्या बढ़ाई जा रही है।
थानों का सौंदर्याकरण भी किया गया 

             ISO प्रमाण पत्र प्राप्त करने में जिले के समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी गण, रक्षित निरीक्षक, जिले के सूबेदार गण सहित जिले में पदस्थ समस्त पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत और लगन शामिल है, जिन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत से कार्य कर जिले को गौरवान्वित करने में अपना सफल योगदान दिया।  आईएसओ से जारी सर्टिफिकेट प्रदाय किए जाने उपरांत जिले के दूसरे थानों में भी अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कार्य करने के प्रयास किए जाएंगे।

आदित्य मिश्रा पुलिस अधीक्षक राजगढ़