सारंगपुर थाने को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने सर्टिफिकेट जारी किया, पुलिस ने मनाई खुशियां
सारंगपुर थाने को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन ने सर्टिफिकेट जारी किया, पुलिस ने मनाई खुशियां।
सारंगपुर।
जनता की शिकायतों का निर्धारित समय पर करने, अपराधियों को पकड़ने, थाने के रखरखाव व रिकॉर्ड कम्प्यूटराइज्ड होने के साथ जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने पर सारंगपुर थाने को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन(आईएसओ) ने सर्टिफिकेट जारी किया है। जानकारी के अनुसार आईएसओ के अधिकारियों ने सारंगपुर थाने के कामकाज, दुर्घटना या आपराधिक प्रकरण पर रिस्पांस और समय पर घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर थानों के रिकॉर्ड और दस्तावेज कम्प्यूटराइज्ड होने के मानकों की जांच की। आईएसओ अवॉर्ड के लिए अनिवार्य 4 मुख्य सेवा शर्तें शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर सारंगपुर थाने को सर्वश्रेष्ठ का खिताब मिला है। आईएसओ के अधिकारियों ने थाने को आईएसओ का सर्टिफिकेट 9001:2015 जारी कर दिया। आईएसओ सर्टिफाइड होने से सारंगपुर थाने की प्रदेशभर में अलग पहचान बन गई है। थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने बताया कि अपराधों पर अंकुश के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। थाने में व्यवस्थाएं बेहतर की गई है ताकि आने वाले फरियादियों को सुविधाएं मिल सके। इस मौके पर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई गूंजा जमादार, एसके मिश्रा, प्रधानारक्षक नवीन राजपूत, सतीश परमार, इरफान खान, आरक्षक गजेंद्र सिंह बना सहित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
बोले जिम्मेदार
पुलिस में विभागीय निरीक्षण तो होते ही है लेकिन विभाग से हटकर कोई अंतरराष्ट्रीय संस्था हमें बेहतर साबित करे,यह हमारे लिए गर्व की बात है ।इसके लिए सारंगपुर थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को बधाई।
अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर।