आईएसओ सर्टिफाइड हुआ लीमा चौहान थाना ।पुलिस ने मनाई खुशी
आईएसओ सर्टिफाइड हुआ लीमा चौहान थाना ।पुलिस ने मनाई खुशी
सारंगपुर।
राजगढ़ में पुलिस स्मार्ट पुलिसिंग को बढावा देने के साथ ही रिस्पॉन्सिबल और रिलायेबल अप्रोच के कारण नया कीर्तिमान रच रही है। इसी क्रम में एक नई उपलब्धि हासिल करते हुए लीमाचौहान थाना को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का आईएसओ सर्टिफिके प्राप्त हुआ है। इसे बेहतर प्रबंधन, सेवाओं और सुविधाओं के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन आईएसओ का प्रमाण पत्र मिला है। यह कार्यो की समयबद्धता को सुनिश्चित करता है। स्टैंडर्ड ऑपेरेटिंग प्रोसिजर्स, मानव प्रबंधन, बेहतर कार्यस्थल और मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने से पुलिस की कार्य क्षमता बढ़ेगी। जिसका लाभ सीधे क्षेत्र की जनता और कानून व्यवस्था को मजबूत रखने में मिलेगा। इससे पुलिस के अधिकारियों और जवानों को भी स्टैण्डर्ड की सुविधा प्रदान करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि ये सर्टिफिकेट लेने वाला पुलिस थाना बन गया।
थाने में इन पर काम किया बेहतर रखरखाव
श्रीराहोरिया ने बताया कि यहां बेतरतीब मालखाना था जिसमें सुधार करवाया और मालखाने में रखें माल को तय नियमों के आधार पर अदालत में जमा करवाया। बेहतर प्रबंधन थाना स्टाफ के लिए जीरों रिस्क बैठक व्यवस्था की यहां विवेचना अधिकारियों और स्टाफ के लिए अलग अलग कमरें, कंप्यूटर दिए सीसीटीवी कैमरे लगाए।
इन पर काम किया
बेहतर रखरखाव: यहां बेतरतीब मालखाना था, जिसमें सुधार करवाया और मालखाने में रखे माल को तय नियमों के आधार पर अदालत में जमा करवाया।
बेहतर प्रबंधन: थाना स्टाफ के लिए जीरो रिस्क बैठक व्यवस्था की। यहां विवेचना अधिकारियों और स्टाफ के लिए अलग-अलग कमरे, कंप्यूटर दिए। सीसीटीवी लगाए।
क्या है आईएसओ
दुनियाभर के करीब 160 देशों की सदस्यता वाला आईएसओ एक स्वतंत्र संगठन है। ये संगठन व्यवसायों के उत्पाद, उनके द्वारा दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और दक्षता की जांच कर उन्हें प्रमाण पत्र जारी करता है। ये सर्टिफिकेट तीन साल के लिए जारी किया जाता है।
--