मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान: एसडीएम बोले- घर-घर जाकर सर्वे, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान:
एसडीएम बोले- घर-घर जाकर सर्वे, लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाएंगे
सारंगपुर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चल रहा है। इसको लेकर एसडीएम रोहित बम्होरे ने कहा कि अभियान समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ देकर उसके जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण है। संपर्क दल घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है सर्वे से कोई भी घर छूटे नहीं। इसके लिए हमने प्रशासनिक अमले को निर्देश दिए है कि प्रयास करें कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले। संपर्क दल और अधिकारी इसे गंभीरता से लें। एसडीएम श्रीबम्होरे ने कहा कि आवेदक का आवेदन सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज करवाएं। आवेदन दर्ज होने से लंबित नहीं रहे। अभियान में पात्र व्यक्ति शासन की योजना का लाभ प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे। एसडीएम ने कहा कि हमने विभागीय अधिकारियों से विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में जाना और निर्देश दिए है कि योजनाओं में पात्र व्यक्ति को लाभान्वित करें। एसडीएम ने कहा कि 11 दिसम्बर से 26 जनवरी 2025 तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान और 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक चलाया जा रहा है।