मध्य प्रदेश में सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी लाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भागीरथी प्रयास - मंत्री टेटवाल
मध्य प्रदेश में सिंचाई एवं पेयजल हेतु पानी लाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का भागीरथी प्रयास - मंत्री टेटवाल
सारंगपुर।
पार्वती-कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना क्षेत्र की जल समस्या का
समाधान करने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। परियोजना के तहत सारंगपुर
और आसपास के कई गांवों में सिंचाई और पेयजल की उपलब्धता में सुधार होगा।
जिससे किसानों और स्थानीय निवासियों को बड़ा लाभ होगा। इस परियोजना के
शुरू होने से सारंगपुर और आसपास के गांवों में विकास की रफ्तार तेज होने
की उम्मीद है। पीएम मोदी की इस पहल को क्षेत्र के लिए विकास की दिशा में
एक बड़ा कदम माना जा रहा है। उक्त बात सारंगपुर विधायक व राज्य मंत्री
स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने ग्राम पाडल्या माता सारंगपुर में जिला
प्रशासन द्वारा आयोजित समझोता हस्ताक्षर निष्पादन कार्यक्रम मे मंगल वार
को कही। इस अवसर पर जपं अध्यक्ष देव नारायण नागर, नपाध्यक्ष पंकज
पालीवाल, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, भाजपा नेता किशोर सिंह
पाटीदार, निर्मल जैन, दिलबर यादव, सारंगपुर नगर मंडल अध्यक्ष महेश
पुष्पद, संडवता मंडल अध्यक्ष विनोद पाटीदार, समाज सेवी अनिल बारकिया, अपर
कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी, एसडीएम रोहित बम्होरे, जपं सीईओ प्रमोद
कुमार सिंह, तहसीलदार आकाश शर्मा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि
पार्वती-कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना का भूमिपूजन मंगलवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में जयपुर, राजस्थान से किया गया।
इस परियोजना से विधान सभा सारंगपुर के कई गांव भी लाभान्वित होगें।