आयुष्‍मान कार्ड में धीमी गति पर समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने दो जनपद सीईओ व दो नपा सीएमओ की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश ।

 

 

राजगढ // 

 

सत्‍तर प्‍लस के आयुष्‍मान कार्ड बनाने के कार्य में धीमी गति पर कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्‍टोरट सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में जनपद पंचायत सीईओ राजगढ व खिलचीपुर एवं नपा सीएमओ जीरापुर व नरसिंहगढ कि एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। 

बैठक में डी.एम.ओ. मार्फेट ने बताया कि जिले में सोयाबीन उपार्जन पर अभी तक 160 करोड की खरीदी हो चुकी है। बैठक में कलेक्‍टर ने जनकल्‍याण अभियान अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलें, इसके लिए उन्‍होंने योजनावार प्रगति कि समीक्षा की। 

उन्‍होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्‍पलाईन पोर्टल पर अभियान में योजनाओं का लाभ लेने वाले हितग्राहियों की जानकारी दर्ज करें। कलेक्‍टर ने कृषि एवं किसान कल्‍याण विभाग अंतर्गत पी.एम.जे.एस.वाय. योजना, माइक्रोऐरीगेशन में शत-प्रतिशत अचीवमेंट करने के निर्देश दिए। जनजातीय कार्य तथा अनुसूचित जाति कल्‍याण विभाग के अंतर्गत एस.सी.-एस.टी. के वह प्रकरण जो जाति प्रमाण पत्र के लिए लंबित है, सभी एस.डी.एम. लंबित प्रकरणों का निराकरण करें।

कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि कक्षा 1,2,3 के एससी, एसटी तथा ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए अभियान चला कर जाति प्रमाण-पत्र बनाएं जाएं। बैठक में जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि 5 हजार के लगभग फार्म जनशिक्षकों के माध्‍यम से स्‍कूलों को पहुंचा दिए हैं। आज और फार्म भेज रहे हैं। फार्म भरवा कर लोकसेवा केन्‍द्रों में किए जाएंगे।  

सामाजिक न्‍याय विभाग को निर्देशित किया कि पेंशन का लाभ ले रहे सभी हितग्राहियों कि ई-केवायसी अनिवार्य रूप से करवाएं। कोई भी अपात्र लाभ न ले व पात्र छूटे न, यह सुनिश्चित करें। जन कल्‍याण अभियान के सभी हितग्राही गांवों में जाएं, घर-घर सर्वे करें। पार्वती-कालीसिंध-चम्‍बल लिंक परियोजना से लाभान्वित सभी गांवों में कलश यात्रा निकाली जाए। 

समय सीमा बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी शिकायतों का संतुष्‍टी पूर्वक निराकरण करें। अपने-अपने विभाग के रैंकिंग में सुधार लाने के लिए प्रयास करें। 

इस अवसर पर मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  महीप किशोर तेजस्‍वी, अपर कलेक्‍टर  शिवप्रसाद मण्‍डराह सहित समस्‍त जिला अधिकारी उ‍पस्थित रहें।