सारंगपुर न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन:
राजीनामा और समझाइश से विभिन्न प्रकरणों का हुआ निपटारा।

सारंगपुर

सारंगपुर न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें राजीनामा और समझाइश से विभिन्ना प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस का शुभारंभ प्रात: दीप प्रज्वलन कर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल सिंह ने किया।  जिला सत्र न्यायाधीश चित्रेंद सिंह सोलंकी द्वारा महात्मा गांधी, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। लोक अदालत के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सिंह, विशेष अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीसोलंकी व न्यायाधीश संजय जैन थे। कार्यक्रम के अध्यक्षता अभिभाषक संघ सारंगपुर के अध्यक्ष ओमप्रकाश  गुप्ता ने की। इस अवसर पर न्यायाधीश राहुल सिंह ने कहा कि सभी अधिवक्ता गणों से इस साल की अंतिम लोक आदलत में अधिक से अधिक राजीनामा कर सारंगपुर  न्यायालय को एक बार फिर से जिले में सर्वोच्च स्थान दिलवाना है। आप सभी अधिवक्ता गण न्यायालय का सहयोग कर और अधिक से अधिक राजीनामा करवा कर सारंगपुर न्यायालय को जिले में हमेशा की तरह इस बार  सर्वोच्च स्थान दिलाने में योगदान दे। अभिभाषक संघ सारंगपुर के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने न्यायाधीश को पूर्ण आश्वासन दिया कि हर बार की तरह इस बार भी सभी अधिवक्तागण अधिक से अधिक राजीनामा कर न्यायालय को पूर्ण सहयोग करेंगे। बैंक शाखा प्रबंधक गण, नगरपालिका परिषद, विद्युत मंडल से भी विशेष सहयोग की अपील की। लोक अदालत के शुभारंभ के अवसर पर अभिभाषक संघ सारंगपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता  रमेश चंद्र वर्मा, एसए अंसारी, जीपी सक्सेना, वली मोहम्मद मंसूरी, ओम प्रकाश विजयर्गीय, केसी शर्मा, पूर्व अध्यक्ष पीएस मंडलोई, अनिल दीक्षित, अल्ताफ खान, बीएस पुष्पद, अंसार अली नक्वी, प्रदीप शर्मा, प्रदीप जोशी, दिलीप परमार, मुकेश लावरिया, ओमप्रकाश राठौर, आबिद लोधी, इरफान खान, हेमंत पंचोली, ब्रज नारोलिया, एजीपी ब्रजकिशोर चौहान, शहजाद मंसूरी, रईस मंसूरी, दिनेश मालवीय, सलीम कुरेशी, मुकेश नागर, राजेश नागर, हेमराज गुर्जर, अमरीश शर्मा, राधेश्याम डोडिया, हाशीब खान, शादाब खान, जहीर खान, दिलीप जाधव, सैफ उल हाशमी, करण शर्मा, कुशल शर्मा, विष्णु गुर्जर, सुनील वर्मा, न्यायालीन कर्मचारी नाजिर परिमल नागर, आत्माराम शर्मा, अनिल गुप्ता, सुनील मालवीय, संजय गिरजे, विजय लखार, अमित ठाकुर, कुशवाह बाबू, संतोष यादव, अमित ठाकुर, शाहरुख लोधी, सुश्री नेहा, प्रकाश वर्मा, संजय शर्मा, पैरा लीगल वॉलिंटियर आदि न्यायालीन कर्मचारी एवं अभिभाषक गण  उपस्थित थे।  पैरा लीगल वालंटियर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव अरविन्द सिंह मंडलोई ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राहुल सिंह के न्यायालय में कुल 34 प्रकरण में राजीनामा हुआ, जिसमे विद्युत के लिटीकेशन के 24 प्रकरणों मे राजीनामा हुआ, जिसमें 373013 रुपए की राशि वसूली गई, तीन हिंदू मैरिज एक्ट संबंधी प्रकरण में राजीनामा हुआ। मोटर दुर्घटना के 3 प्रकरणों में राजीनामा हुआ जिसमें 380000 रुपये की राशि का भुगतान हुआ। प्रवर्तन  1 प्रकरण में राजीनामा हुआ, क्रिमिनल अपील 3 राजीनाम हुआ। विद्युत के 264 प्रीलिटरीगेशन प्रकरणों में राजीनामा हुआ, जिसमे 1408274लाख रुपए की राशि जमा कर, प्रकरणों में राजीनामा हुआ। जिला एवं सत्र न्यायाधीश चित्रेंद सिंह सोलंकी के न्यायालय में कुल 21 प्रकरणों में राजीनामा हुआ 01 क्रिमिनल अपील में राजीनामा हुआ। मोटर दुर्घटना के 03 प्रकरणों में 250000 प्रवर्तन 14 प्रकरणों में राजीनामा हुआ, 138 चैक संबंधी तीन प्रकरणों में राजीनामा हुआ। जिसमे 392779  राशि जमा हुई। संजय जैन न्यायाधीश के न्यायालय में कुल  60 प्रकरणों में राजीनामा हुआ। नगरपालिका परिषद सारंगपुर पचोर के  115 प्रकरण में राजीनामा हुआ जिसमें 540000 रुपये की राशि जमा की गई राजीनामा हुआ। चेक बाउंस 138 के सात प्रकरणों में राजीनामा हुआ, जिसमें 596180 रुपए की राशि जमा  हुई। क्रिमिनल 48 प्रकरण में राजीनामा हुआ। हिंदू मैरिज एक्ट महिला संबधी  02 प्रकरणों में राजीनामा हुआ। तीन अपंजीकृत प्रकरणों में राजीनामा हुआ, सभी बैक के 153 प्रकरणों में राजीनामा हुआ जिसमें 3094300 रुपए की राशि जमा हुई।