535 करोड़ की नल जल योजना में 
घटिया सामग्री से किया जा रहा है टंकियों का निर्माण कार्य

 ठेकेदार बोला मेरा कार्य निर्माण करना है। समग्र देने का काम कंपनी का है जैसी मिलेगी लगा दूंगा।

 सत्यनारायण वैष्णव सारंगपुर

जिले में एल एन टी कंपनी के द्वारा   शासन की जल जीवन  नल जल  योजना लापरवाही की भेंट चढ़ते नजर आ रही है। जिले में 2018 से योजना शुरू हुई  योजना के तहत पानी टंकी बनाई जा रही है, जो कि अब तक पूर्ण नहीं हो पाई है। की गांव के लोग अब 24 घंटे पानी की आस छोड़ चुके है। जिन्होंने आक्रोश व्यक्त कर नल कनेक्शन विस्तार व टंकी निर्माण गुणवत्ताहीन होने के आरोप भी लगाए हैं। पूरे मामले पर जांच व कार्रवाई कर योजना को मूर्त रूप दिए जाने की मांग ग्रामीणों ने की गई है।

गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य :

ग्रामीणों का आरोप है की एल एन टी निर्माण कंपनी ने क्षेत्र के जितने ग्रामों में कार्य कराए हैं, वे सब घटिया और गुणवत्ताहीन है। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत भी की गई। लेकिन अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंगी। उन्होने बताया की निर्माण कार्य के दौरान ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ग्राम की सडक़ों और नालियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसे बाद में दुरूस्त भी नहीं कराया गया। ग्रामीणों को आवागमन के साथ नालियों में गंदगी का भी सामना करना पड़ रहा 
है।
6 वर्ष में भी नहीं हुआ पूरा कार्य


उल्लेखनीय है कि नल-जल योजना के अंतर्गत 86 पानी की टंकी का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन अभी तक 50 टंकियों  का कार्य भी पूरा नहीं कर पाए हे इसके माध्यम से घर-घर पानी सप्लाई की योजना है। लेकिन एल एन टी के  ठेकेदार अफसर अपनी मनमर्जी से निर्माण कार्य करने में लगे हुए हैं। निर्धारित मापदंड के अनुरुप टंकी निर्माण नहीं होने से टंकी गिरने की संभावना बनती हुई नजर आ रही हे 

ग्रामीणों का आरोप ठेकेदार मनमानी पर उतारू :

ग्रामीणों का आरोप है कि देखरेख नहीं होने से ठेकेदार पूरी तरह पलीता लगाने में लगे हैं। योजना के अंतर्गत बनाई जाने वाली टंकी के निर्माण में ठेकेदार मनमानी पर उतारू हैं। योजना के तहत क्षेत्र के गांव में टंकी का निर्माण चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य में ठेकेदार किस किस्म की रेत, गिट्टी और सीमेंट का इस्तेमाल कर रहा है, यह देखने वाला कोई भी नहीं है। ग्रामीणों ने बताया टंकी निर्माण में निर्धारित मापदंडों के अनुरुप काम नहीं किया जा रहा है, जो टंकी निर्माण किया है उसकी तराई ही नहीं की जा रही है। ऐसे में यह टंकी ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी। निर्माण कार्य में लोहा, सीमेंट भी सही नहीं लगाई जा रही।

मौके पर पहुची मिडिया टीम कॉन्टैक्टर बोला मेरा  कार्य निर्माण  का 

एलएनटी कंपनी के द्वारा नल जल योजना में घटिया सामग्री की निर्माण कार्य की जानकारी मिलते ही मीडिया की टीम शंकर नगर पहुंची जहां पर मौके पर बालू रेत में भारी मिट्टी मिली हुई थी जिससे निर्माण कार्य किया जा रहा था  कॉन्टैक्टर को मिट्टी युक्ति  रेत भी  बताइए और कार्य कर रहे  कांटेक्टर ने स्वीकार किया कि इसमें मिट्टी युक्त बालू रेट से कार्य किया जा रहा है उसने बोला यह एलएनटी कंपनी का कार्य है मुझे जैसा माल देंगे वैसा ही कार्य करूंगा सारी जवाबदारी कंपनी की है मेरा काम निर्माण कार्य का है वह कर रहा हु

इनका कहना
आपके द्वारा जानकारी मिली है मैं मामले की जांच करता  हु वहां से अभी बालू रेत हटवाता हूं

एस के जैन 
महाप्रबंधक जल निगम
राजगढ़