*कुलदीप राठौर मनकामनेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष नियुक्त!*

सारंगपुर//

सारंगपुर के मनकामनेश्वर महादेव मंदिर समिति की साधारण सभा की बैठक वरिष्ठ अभिभाषक ओमप्रकाश राठौर के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुई !

जिसमे मंदिर समिति का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया!एवं सर्वसमिति से आगामी त्योहारों को मंनाने एवं सत्संग हाल निर्माण पर विचार किया गया!
एवं विधिवत नयी कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई!

नये अध्यक्ष के लिए पूर्व शिक्षक मंदिर समिति के  दिनेश चौहान ने कुलदीप राठौर का नाम प्रस्तावित किया एवं वर्तमान अध्यक्ष गोपाल ने समर्थन प्रस्तुत किया!
एवं सर्वसम्मती से सुरेश राठौर (सहेली )को सचिव एवं दिनेश  चौहान को पुनः कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया!

नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बताया की जल्द ही मंदिर समिति की कार्यकारिणी की घोषणा की जावेगी एवं हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय मंत्री गोतम टेटवाल से मंदिर मे सामुदायिक भवन एवं सत्संग हाल निर्माण के लिए राशि की मांग भी की जावेगी ताकि वार्ड की माता बहनो को भजन एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए एक अच्छा और सुसज्जित स्थान उपलब्ध हो सके!