रैन बसेरा के ताले खुले, बिस्तर की व्यवस्था भी हुई, शहर में अलावा भी जलाए गए
12 दिसंबर को प्रमुखता से प्रकाशित की थी रैन बसेरा में ताला लगे रहने की खबर

सारंगपुर

नगर पालिका द्वारा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में बनाए गए रैन बसेरा में ताला लगा होने से और सर्दी के इस मौसम पर नपा द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं करने से लोगों को रात में और सुबह हो रही परेशानी को देखते हुए दैनिक जागरण में 12 दिसंबर को 'शहर में न रैन बसेरे के ताले खुले और न अलाव की व्यवस्था की शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसका असर यह हुआ कि नगरपालिका द्वारा तत्काल प्रभाव से रैन बसेरा का ताला खुलवाकर उसमें यात्री की ठहरने के लिए रजाई गद्दे की व्यवस्था करते हुए शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड, अस्पताल परिसर सहित अन्य स्थानों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ियों की व्यवस्था की गई, जिससें नागरिको एवं बाहर से आने वाले यात्रियों को काफी राहत मिली है। इस संबंध में नपा सीएमओ एलएस डोडिया ने कहा कि हमारे द्वारा रैन बसेरा का ताला खुलवाकर उसमें बिस्तर की व्यवस्था करते हुए अलाव जलाने की व्यवस्था कर दी गई है।