नगर में चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य : मंत्री टेटवाल बैठक में नगर विकास के 22 करोड़ रुपये के कई प्रस्तावों की हुई स्वीकृति
नगर में चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य : मंत्री टेटवाल
बैठक में नगर विकास के 22 करोड़ रुपये के कई प्रस्तावों की हुई स्वीकृति
सारंगपुर
नगर में चहुंमुखी विकास करना हमारा लक्ष्य है, जिसमें परिषद के साथियों का सहयोग आवश्यक है। समय-समय पर हमारे द्वारा परिषद के पदाधिकारी से बैठक आयोजित कर निर्माण कार्यों विकास कार्य तथा नगर में सौन्देर्यकरण कार्य हेतु चर्चा की जाती है, जिसमें हमारा उद्देश्य है कि नगर में कोई भी क्षेत्र विकास कार्यों से वंचित ना रहे एवं सारंगपुर नगर विकास की ऊंचाइयों को छुए। उक्त उद्गार गुरुवार को नगर पालिका परिषद सारंगपुर में आयोजित नपा परिषद के विशेष सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम टेटवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नगर के तीर्थ स्थल का कपिलेश्वर तीर्थ पर कालीसिंध नदी के किनारे सौंदर्य करण में विकास हेतु कई प्रस्ताव हमारे द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। मध्य प्रदेश शासन से नगर सारंगपुर में विकास करने हेतु में हर संभव प्रयास करूंगा। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारी परिषद बनने से आज दिनांक तक हमने नगर विकास में कोई कसर नहीं छोडी है। हर क्षेत्र हर वार्ड हर जगह हमने नगर विकास अन्तर्गत सडक नाली प्रकाश व्यवस्थाएं की हैं आगे भी हमारे द्वारा इसी क्रम में नगर को विकसित बनाया जाएगा जिसके लिए हम अग्रसर हैं ओर हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य केवल विकास करना है। इस बैठक में नगर में विकास हेतु पारित प्रस्ताव पर जल्द कार्यवाही पूर्ण कर प्रारंभ किया जाएगा।
उक्त विशेष सम्मेलन में नगर विकास के लिए कई विषयों पर चर्चा की गई एवं सहमति दी गई जिसमें कपिलेश्वर तीर्थ स्थल पर कालीसिंध नदी किनारे पथ मार्ग निर्माण की डीपीआर लगभग 8 करोड की तैयार करने पर विचार किया गया एवं नगर के कपिलेश्वर मुक्तिधाम शमशान घाट पर शोक सभागृह एवं लकडी इधन के स्टोर रूम के निर्माण लगभग 1 करोड की राशि से निर्मित किये जाने पर विचार किया गया। साथ ही नगर के प्राचीन धार्मिक स्थल शीलनाथ जी का धुना पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु घाट एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य एवं धुना स्थल पर पूर्व से निर्मित श्रीयंत्र जीर्णोद्धार एवं धुना स्थल के आसपास से अतिक्रमण हटाया जाकर विकास कार्य कराए लगभग 3करोड की राशि से कराये जाने पर विचार किया गया। साथ ही तलेनी के पहुंच मार्ग एवं विकास कार्य कराए जाने पर विचार किया गया। नगर के विभिन्ना मार्गों पर डामरीकरण कार्य की विस्तृत कार्य योजना लगभग 1 करोड की राशि की डीपीआर तैयार करने के संबंध में विचार किया गया। नगर के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल प्रदाएं करने की व्यवस्था को सुव्यवस्थित एवं सुचारु रूप से क्रियानवित करने पर विचार किया गया। नगर के सौंदर्यकरण हेतु नगर के विभिन्ना क्षेत्रों में पर्याप्त एवं निरंतर सडक प्रकाश व्यवस्था किए जाने पर भी विचार किया गया। वही नगर में विकास कार्यों का लिए नगर के वार्ड 01 से 18 तक में परिषद पदाधिकारी के प्राप्त मांग पत्र एवं आवश्यकता अनुसार सीसी रोड नाली निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों को कराए जाने के संबंध में भी विचार किया गया। मंत्री श्री टेटवाल से मांग अनुसार वर्ष 2028 में उज्जैन में होने जा रहे कुंभ मेले में आने वाले दूसरे राज्यों के श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु नगर पालिका परिषद सारंगपुर ए बी रोड पर लगभग 2 करोड की राशि से प्रतीक्षालय निर्माण व अन्य सुविधाओं हेतु निर्माण कार्य कराए जाने पर भी विचार किया गया। वहीं मध्य प्रदेश शासन द्वारा नगरीय क्षेत्र अंतर्गत गीता भवन निर्माण हेतु भूमि का चयन किया जाकर गीता भवन का निर्माण कार्य कराये जाने पर सहमति प्रकट की गई व नगर में परिसीमन अंतर्गत जुडे नवीन क्षेत्र में वार्ड वासियों को जल प्रदाय हेतु नवीन पानी की टंकी का निर्माण एवं पेयजल पाइपलाइनों का विस्तार कार्य कराए जाने के संबंध में भी विचार किया गया। वार्ड 17 तारागंज स्थित मुक्तिधाम परिसर में शोक सभा ग्रह का निर्माण कार्य कराने के संबंध में भी विचार किया गया। इस तरह नगर विकास के लगभग 22 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को सर्व सम्मनति से मंजुरी दी गई। उक्त बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोहित बम्होरे, पार्षदगण सिद्धूलाल पुष्पद, राजू बाई अहिरवार-बाबूलाल अहिरवार, शकीला बी-शफीक अंसारी, समीर खा मेव, नासेरा बी-आशिक मंसुरी, गोपाल पाल, भावना वर्मा-नीलेश वर्मा, अमित गिरजे, दुर्गाबाई रामगोपाल-कुलदीप राठौर, मोहम्मद अली, आफरीन बी-नफीस अली, नाजो बी-कमरुद्दीन कप्तान, इरफान अली, राकेश पुष्पद, कमल शर्मा, सिद्धिबाई राधेश्याम-सुनील बागवान, रूखमणी बाई-भानुसिंह लववंशी सहित मुख्य नगर पालिका अधिकारी एलएस डोडिया व नगर पालिका अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
..