फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर चाकू से हमलाः एक की मौत, एक घायल ।रुपयों से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार,
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर चाकू से हमलाः एक की मौत, एक घायल ।रुपयों से भरा बैग लूटकर आरोपी फरार,
राजगढ़ //
राजगढ़ जिले के जीरापुर की सिरपोई कॉलोनी में सोमवार शाम को तीन बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन अधिकारी हरिओम सौंधिया का रुपयों से भरा बैग लूट कर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने शाम करीब सवा 7 बजे हरिओम को जीरापुर के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
जहां से गंभीर हालत में उन्हें आगर रेफर किया गया।
लेकिन, हरिओम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। आगर अस्पताल के डॉक्टरों ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया। मंगलवार सुबह आगर के अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है। इसके बाद पोलाखेड़ा गांव में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घटना ने पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है ।
मंगलवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंधिया समाज के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने जीरापुर शहर की दुकानें बंद करवा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राजगढ़ एसपी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने जीरापुर थाने में दिनेश दांगी और उसके दो साथियों पर हत्या का मामला दर्ज किया है हालांकि तीनों आरोपी अभी फरार है
गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
3 आरोपियों पर केस दर्ज
मामले में एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि 3 आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी अभी फरार है, पुलिस टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह मामला लूट का ही लग रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सारी बातें सामने आ जाएगी।
प्रदीप गोलिया
थाना प्रभारी जीरापुर