उप पंजीयक कार्यालय में चल रहा गडबड़झाला, सरकार को लग रहा राजस्व का चुना

फ्लेट और दुकानों को प्लाट बताकर कर रहा है पंजीयन

सारंगपुर//

सारंगपुर अनुविभाग कार्यालय परिसर में स्थित उपपंजीयक  कार्यालय में गडबड़झाला सामने आ रहा है। जानकारी के अनुसार उपपंजीयक  सारंगपुर के द्वारा सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।

ठेके में काम कर रहे है राजस्वकर्मी
सूत्रों के अनुसार क्षेत्र की अधिकतर रजिस्ट्री में राजस्वकर्मी के द्वारा प्लाट, दुकान व भूमि खरीदने वालों से रजिस्ट्री के मान से ठेका कर लेते हैं और ठेके से जितनी राशि बनती है वह शासन को चूना लगाकर बाट ली जाती है। जिससे ग्राहकों के साथ तो ठगी हो ही रही है साथी शासन को लाखों का चुना भी लग रहा है।

बिना कथन के हो रही रजिस्ट्रियां :
उपपंजीयक कार्यालय में रजिस्ट्री बिना कथन के हो रही है। इसी प्रकार का मामला बीते गुरुवार को सामने आया। जिसमें उपपंजीयक द्वारा ग्राम लीमा चौहान की रजिस्ट्री में बिना कथन लिए ही रजिस्ट्री कर दी गई थी। जिसमे बच्चों और बीवी के नाम से करना थी जबकी पति के नाम से रजिस्ट्री कर दी। भूमि विक्रेता के द्वारा बाद में कहा गया कि मुझे रुपए नहीं मिले हैं उधर पत्नी और बच्चों ने कहा कि रजिस्ट्री हमारे नाम से नहीं हुई है इसलिए रुपया नहीं देंगे। भारी मशक्कत के बाद एक एग्रीमेंट बच्चों ने अपने पिता के नाम से बनवाया जिसमें लिखवाया गया कि आप यहां जमीन किसी को भी नहीं बेचोगे तब जाकर जमीन विक्रेता को खरीददार के बच्चों बीवी के द्वारा राशि दी गई। ऐसे  मामले आए दिन पंजीयक कार्यालय के सामने  देखने को मिल रहा है, जिसमें कहीं ना कहीं उप पंजीयक की गोलमाल की बू आ रही है।

कार्यालय में जनसुविधा की कमी, कर्मचारियों का व्यवहार भी खराब :
सारंगपुर उपपंजीयक कार्यालय में फेली अव्यवस्था से लोग भारी परेशान हैं। यहां लाखों रुपए का भवन तो बना दिया गया है, लेकिन लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां तक नहीं हैं। लोगों का कहना है कि वे दिनभर या तो फर्श पर बैठे रहते हैं या फिर खडे होकर रजिस्ट्री का काम कराते हैं। उप पंजीयक कार्यालय में पदस्थ रजिस्ट्रार व कर्मचारी के व्यवहार से भी लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जब भी वे कुर्सियों की बात करते हैं, तो रजिस्ट्रार उनके साथ बदसलूकी करते हैं। इतना ही नहीं लंच के लिए भी जब वे जाते हैं, तो डेढ़ से दो घंटे से ज्यादा समय लेते हैं, जिसकी वजह से लोग परेशान होते रहते हैं।

सरकार को लगाया जा रहा है राजस्व का चूना
उप पंजीयक कार्यालय रजिस्ट्रियो के नाम पर मनमानी के चलते सरकार को राजस्व का चूना लगाया जा रहा है। सूत्रो की माने तो स्थिति यह है कि दुकानों, मकान और फ्लेटस् को प्लाट में दर्शाते है। वही भूमि, फ्लेट और दुकानों को मेन रोड से दूर बता कर मिली भगत के चलते रजिस्ट्रार अवैध रजिस्ट्रियां कर शासन को चुना लगाकर लाखों की हेरा फेरी कर रहे है।

जांच हो तो होगा खुलासा :
अगर बीते एक वर्ष की प्लाट, मकान और दुकानों की रजिस्ट्रियों की जांच की जाए तो भारी गोल माल सामने आ सकता है।

बोले जिम्मेदार
यह आरोप झूठे और निराधार है। आप बताइए ऐसा कोई मामला हो तो मैं उन पर प्रकरण  दर्ज कर दूंगा।
बीएस साहू, उप पंजीयक, सारंगपुर।
..