नपा अधिनियम में संशोधन नगर विकास के लिए उचित:नपाध्यक्ष पालीवाल।
नपा अधिनियम में संशोधन नगर विकास के लिए उचित:नपाध्यक्ष
पालीवाल।
सारंगपुर//
डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नगर पालिका अधिनियम में अध्यक्ष का चुनाव वापस प्रत्यक्ष प्रणाली द्वारा कराए जाने का प्रस्ताव जन हितैषी व विकासोन्मुखी है। इस प्रस्ताव की स्वीकृति से नगर सरकार को कार्य करने में आसानी रहेगी तथा किसी भी नगर में सर्वांगीण विकास हो सकेगा। साथ ही अध्यक्ष के पद में पूर्व की भांति शक्ति समाहित हो सकेगी। प्रशासनिक स्तर पर भी अध्यक्ष को पूर्ण महत्व मिल सकेगा। यह बातें सारंगपुर नपाध्यक्ष पंकज पालीवाल ने शासन द्वारा नपा अधिनियम में दोबारा बदलाव को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए विज्ञप्ति में कहीं। अध्यक्ष के चुनाव हमेशा प्रत्यक्ष ही होना चाहिए।