सारंगपुर में 250 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार: 27 लाख रुपए है स्मैक की कीमत, वाहन चेकिंग के दौरान पकडाए तस्कर, दो कार जप्त
सारंगपुर में 250 ग्राम स्मैक के साथ आरोपित गिरफ्तार:
27 लाख रुपए है स्मैक की कीमत, वाहन चेकिंग के दौरान पकडाए तस्कर, दो कार जप्त
सारंगपुर
सारंगपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग में 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एक सेंट्रो कार और एक बलेनो कार को भी जब्त किया है। लम्बे समय से सारंगपुर में स्मैक खपाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी उसके बाद यह कार्रवाई की गयी है। स्मैक की क़ीमत करीब 27 लाख रुपए आंकी गई है।
शनिवार को सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह एवं थाना प्रभारी आकांशा हाड़ा ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्राजी की ओर से अवैध मादर्थ पदार्थ स्मैक के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट अभियान के तहत गुरुवार को नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से सेंट्रो और बलेनो कारो को जब्त किया है।
गुरुवार की रात को गुलावता जोड़ पर गस्त के दौरान संदिग्ध वाहन चेकिंग में एक सेंट्रो कार की डिक्की से 250 ग्राम स्मैक बरामद होने के बाद कार में सवार तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसमें चौथे आरोपित का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने सेंट्रो कार क्रमांक एमपी 04 सीबी 2086 में सवार अरशद, अरमान और करीम नामक युवकों को गिरफ्तार है। तीनांे युवक सारंगपुर के ही रहने वाले है। जबकि चौथे आरोपित शाहवास निवासी इंदौर को भी पकड़ा है।
पुलिस ने मुस्तैदी से पकड़ा मादक पदार्थ
एसडीओपी श्रीसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 5-6 दिसंबर की रात्रि में थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की औचक चेकिंग हेतु थाना क्षेत्र में टीम गठित कर रवाना गई। टीम द्वारा गुलावता जोड़ एबी रोड पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिसमें सेंट्रो कार को रोका गया। सवारों से नाम पता पूछा और कार को चेक किया गया। कार की जांच में 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ कर मेमोरंडम के आधार पर एक अन्य आरोपित शाहवास निवासी इंदौर को 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर आरोपित से बलेनो कार को जप्त किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई मनोहर ठाकुर, प्रधानारक्षक सतीश परमार, नवीन राजपूत, कमल गुर्जर सहित आरक्षकों को महत्वपूर्ण योगदान रहा।
सारंगपुर इस तरह की कार्रवाई जरुरी
सारंगपुर क्षेत्र में युवा आए दिन अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के कारण नशे की लत में घुसता जा रहा है। क्षेत्र में नए-नए युवा आए दिन शहर के अनेक इलाकों में इंजेक्टशन के माध्यम से नशे के शिकार हो रहे है। इसलिए शहर में चल रहे अवैध मादक पदार्थ के कारोबार पर पुलिस को सख्ती के साथ प्रतिबंध लगाते हुए इस तरही की कार्रवाई सतत् रुप से करना पड़ेगी।
बोले जिम्मेदार
गुरुवार रात्रि में एबी रोड स्थित गुलावता जोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। जिसमें सेंट्रो कार को रोका गया। सवारों से नाम पता पूछा और कार को चेक किया गया। कार की जांच में 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिला। तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से पूछताछ कर मेमोरंडम के आधार पर एक अन्य आरोपित को इंदौर से 6 दिसंबर को गिरफ्तार कर आरोपित से बलेनो कार को जप्त किया गया। इस तरह की कार्रवाई सतत् रुप से जारी रहेगी।
अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर।
..