हादसे का इंतजार, जजर्र भवन चिन्हित कर कार्रवाई करना भूली नपा

सारंगपुर

शहरभर के कई जर्जर घरों में लोग रह रहे हैं। वहीं कई शासकीय कार्यालय व स्कूल भी जर्जर भवनों में संचालित हो रहे हैं। इन जर्जर भवनों का चिह्नह्मांकन तो किया गया, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई करना नपा अमला भूल गया है। यदि जिम्मेदार सचेत नहीं हुए तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ माह पूर्व वार्ड क्रमांक 4 मेवजर्जर भवन की दीवार टूटकर रात में में गिर गई थी, हालाकि घटना के समय मकान खाली होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी।

जर्जर भवनों पर नहीं नजर :

शहर में बने शासकीय भवन सहित निजी आवास को मिलाकर दर्जनों भवन को जर्जर भवन की श्रेणी में चिन्हित किया गया है, इसमें आज भी जान की परवाह न करते हुए कर्मचारी व लोग रहने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ रही है।

नोटिस तक नहीं जारी किया गया :

बताया गया कि जर्जर भवन के चिह्नांकन के बाद आगे की कार्रवाई करना नपा अमला भूल गया है। जर्जर भवनों के जिम्मेदारों के खिलाफ नोटिस जारी कर डिस्मेंटल करवाना चाहिए। यदि वे जर्जर भवन डिस्मेंटल नहीं करता तो नगर पालिका को यह अधिकार है कि वह मकान मालिक से खर्च वसूलकर शासकीय उपकरण से इन जर्जर भवनों को गिरा सकती है।