बस स्टेंड सड़क की नहीं हो रही मरम्मत, उड़ रही धूल

वाहनों की आवाजाही से दुकानों में घुस रही धूल, खानपान हो रहा दूषित

सारंगपुर

नवीन बस स्टेंड की सड़क मरम्मत का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क में धूल उड़ने के कारण लोग परेशान हो रहे है। कई बार की अपील के बाद भी जिम्मेदार न ही सड़क का निर्माण कराने में रुचि ले रहे है और न ही सड़क की मरम्मत कराई जा रही है। सड़क का निर्माण हुए कई वर्ष व्यतीत हो गए, लेकिन एक बार भी मरम्मत नहीं कराई गई। नतीजा सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्थिति यह है कि वाहनों के सड़क से गुजरने पर धूल का गुबार उठता है। धूल उड़कर धूल दुकानों में समा रही है। खान-पान सब दूषित हो रहा है। धूल के चलते लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। समस्या का समाधान नहीं होने से व्यापारियों में रोष पनप रहा है।

हर रोज क्षतिग्रस्त हो रहे वाहन :

सड़क में कई बड़े गड्ढे हैं। गड्ढों के चलते एक और जहां आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं दूसरी और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। बस स्टेंड से हर रोज सैकड़ों की संख्या में दो पहिया व चार पहिया वाहन गुजरते हैं। यही वजह है कि दिन ब दिन सड़क की स्थिति और खराब होती जा रही है। साथ ही धूल की समस्या बढ़ रही है। व्यापारी अपनी दुकान के सामने सडक में दिन भर पानी डालने को मजबूर हैं। ताकि धूल नहीं उड़े।

बनाएंगे प्रस्ताव
बस स्टेंड सड़क की मरम्मत के साथ ही सड़क निर्माण के लिए, परिषद की बैठक में चर्चा करेंगे, प्रस्ताव के बाद निर्माण कार्य कराया जाएगा।
लालसिंह डोडिया नपा सीएमओ सारंगपुर