10 हजार में धर्मशाला, मैरिज गार्डन का रोज का किराया एक से तीन लाख, न फायर एनोसी न पार्किंग

अनदेखी : शहर के बड़े बड़े मैरिज गार्डनों, धर्मशालाओं में सुरक्षा का अभाव

सारंगपुर

देवउठनी एकादशी से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। इसके लिए शहर में धर्मशाला, से लेकर मंगल भवन और गार्डन से लेकर होटलें बुक हो गई है। इनका किराया सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। 10 हजार से लेकर 3 लाख रुपए रोज तक का किराया है। लेकिन सुविधा के नाम पर व्यवस्थाएं पर्याप्त नहीं है। पार्किंग सड़क किनारे रहती हैं, तो कई संचालक फायर एनओसी भी ये नहीं ले पाए। नगर पालिका ने अभी तक इन पर किसी प्रकार की कोई सख्ती नहीं की है। नियम अनुसार संचालकों ने एनओसी का आवेदन नहीं दिया है तो संबंधित गार्डन को सील किए जाने का प्रावधान है।
बता दे कि शहर में मैरिज गार्डन, धर्मशाला अधिकतर नियमों को दरकिनार कर संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश में सुरक्षा की दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र, पार्किंग और वेस्ट मेटेरियल के निष्पादन तक की व्यवस्था नहीं है। फिर भी किराया मनमाना लिया जा रहा है। शादियों का सीजन होने से इनकी बुकिंग फुल चल रही है, लेकिन व्यवस्थाएं सुधारी नहीं जा रही है।

रोड तक पार्किंग :

सबसे महत्वपूर्ण पार्किंग नहीं होने के कारण गार्डन के बाहर मुख्य मार्ग पर ही वाहनों की पार्किंग आ जाती है। अधिकांश मैरिज गार्डन में पार्किंग व्यवस्था नहीं है। इस कारण शादियों में शामिल होने वाले लोग सडक पर वाहनों को पार्क कर जाते हैं। जिससे सडक संकरी होने से वाहन निकालने में परेशान होना पड़ता है। इसके चलते जाम की स्थिति बनी रहती है। सडक तक पार्किंग की स्थिति रोड के आसपास के भवनों के पास देखी जा सकती है।

यह है नियम

धर्मशाला, मैरिज गार्डनों में भवन में पार्किंग की जगह होना जरूरी है। झूठे बचे हुए भोजन व कचरे को डिस्पोज करने की व्यवस्था होनी चाहिए। डीजे के लिए अनुमति जरूरी है। सुरक्षा व फायर सेफ्टी के पर्याप्त उपाय होने चाहिए। इसके लिए नगर पालिका को नोटिस भी जारी किया जाना चाहिए है। जानकारों की माने तो मैरिज गार्डन में आतिशबाजी की अलग से व्यवस्था, महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय व यूरिनल की व्यवस्था होना चाहिए।

बुकिंग के पहले मांगे ये जानकारी :

अगर आपके घर में शादी है तो मैरिज गार्डन बुक करवाने से पहले जरूर पूछें कि परमिशन है या नहीं। डीजे चलाने के लिए खुद पुलिस से अनुमति लें। निधारित समयसीमा का पालन करें। ताकि दूसरों को परेशानी न हो। पार्किंग की जगह वाले मैरिज गार्डन ही बुक करें। साथ ही साफ सफाई का ध्यान आयोजन करता भी रखें।

शादी विवाह की जान लें शुभ तिथि :

दिसंबर 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14 और 15 विवाह शुभ मुहूर्त।

जनवरी में 16 से 22, 24, 26, 27 तक शादी विवाह का मुहूर्त है।

फरवरी में 2, 3, 7, 8, 12, 16, 19, 21, 22, 23 और 25 को मुहूर्त ।

मार्च महीने में मात्र 1, 2 और 6 तारीख को विवाह मुहूर्त रहेगा।


नोटिस जारी करेंगे
शहर के धर्मशाला, मैरिज गार्डन संचालकों को फायर एनओसी, पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश जारी करेंगे, साथ ही हम इनको नोटिस भी जारी करेंगे।
लालसिंह डोडिया नपा सीएमओ सारंगपुर