फूलमाली समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे 200 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित नशा मुक्ति का संदेश देती लघु नाटिका प्रस्तुत कर दिलाई नशा मुक्त समाज की शपथ
फूलमाली समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह मे 200 से अधिक प्रतिभाएं हुई सम्मानित
नशा मुक्ति का संदेश देती लघु नाटिका प्रस्तुत कर दिलाई नशा मुक्त समाज की शपथ
सारंगपुर
फूलमाली सोशल उत्थान समिति मध्य प्रदेश की जिला इकाई द्वारा रविवार को नगर के बाग कुआ टंकी स्थित समाज की धर्मशाला पुष्प वाटिका में राजगढ़ एवं गुना जिले का प्रतिभा सम्मान समारोह सकल पंच फूल माली समाज अध्यक्ष शिवनारायण काका एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज पुष्पद की अध्यक्षता में आयोजित किया गया कार्यक्रम मे कक्षा 5वी, 8 वी,10 वी, 12 वी एवं स्नातक के 200 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया साथ ही प्रशासनिक पदों पर नियुक्त हुए एवं रिटायर्ड हुए समाज जनों एवं शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया सम्मान समारोह में जिले में टॉपर दीपिका मालाकार जीरापुर पांचवी में 93% आयुध पुष्पद जीरापुर कक्षा आठवीं में 96% कीर्ति पुष्पद सारंगपुर के कक्षा दसवीं में 93% काकुल वात्रे तलेन 12वीं में 91% निधि बल्दिया सारंगपुर डी आर्किटेक्ट में 80% अंक अपने पर विशेष सम्मान किया गया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेश वर्मा सोशल ग्रुप के संरक्षक रोड़ेराम फूलमाली महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष उज्जैन धर्मशाला समिति अध्यक्ष हरिनारायण माली भोपाल पार्षद गीता प्रसाद माली फूल माली महापंचायत प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश पुष्पद, प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद, प्रदेश महामंत्री, दीपक पुष्पद, उज्जैन धर्मशाला समिति सचिव राजेंद्र सुमन, जिला अध्यक्ष अजय मालाकार फूल माली समाज जिला अध्यक्ष जगदीश पुष्पद सकल पंच फूल माली समाज अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज पुष्पद कार्यक्रम प्रभारी कैलाश वर्मा जगदीश पुष्पद तलेनी सहित अन्य अतिथियों ने महात्मा फुले एवं भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष मनोज पुष्पद प्रभारी कैलाश वर्मा कीड़ी अध्यक्ष प्रेम नारायण पुष्पद भेरू दरवाजा अध्यक्ष धन सिंह पुष्पद खारिया अध्यक्ष रवि पुष्पद पछेटवाडी अध्यक्ष कैलाश पुष्पद भगत सहित प्रमुख पदाधिकारियो ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर दुपट्टा डालकर सम्मान किया वही नशा मुक्त समाज की थीम पर आयोजित लघु नाटिका का प्रदर्शन किरण वात्रे के निर्देशन में नन्ही-नन्ही बालिकाओं द्वारा किया गया नाटिका के बाद सभी बच्चों को नशा मुक्त समाज की शपथ दिलाई गई कार्यक्रम का संचालन रामनारायण पुष्पद ओम पुष्पद विमल मालाकार ने किया तथा आभार कार्यक्रम प्रभारी कैलाश वर्मा ने माना इस दौरान पार्षद राधेश्याम बागवान राकेश पुष्पद नरसिंह पुष्पद सुनील बागवान रामचरण पुष्पद शिवचरण पुष्पद अनोखी लाल पुष्पद हीरालाल पुष्पद गोरी लाल पुष्पद मांगीलाल पुष्पद जसोदा बाई पुष्पद शांति बाई पुष्पद सुशीला वर्मा निर्मल पुष्पद अनोखी लाल पुष्पद महादेव मित्र मंडल पर्यावरण प्रेमी दल महिला मंडल फूल माली समाज नवयुवक फुल माली समाज सारंगपुर सहित गुना एवं राजगढ़ जिले के विभिन्न नगरों गांवो से अनेक समाज जन महिला पुरुष तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।