राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में पटवारियों की समीक्षा बैठक संपन्न। संतोष जनक कार्य नहीं होने पर एक पटवारी निलंबित,पांच को कारण बताओं नोटिस जारी।

                राजगढ //

कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा तहसील कार्यालय सुठालिया के सभाकक्ष में राजस्व महाअभियान 3.0 के संबंध में पटवारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमें नक्शा बटांकन, फार्मर रजिस्ट्री, आरओआर से आधार लिंकिंग के संबंध में कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पटवारी आशुतोष तिवारी को निलंबित किया गया। 
वहीं शुभम चद्रवंशी, राधाशरण दुबे, श्रीमती शिवानी शर्मा गिरीश गौड तथा संजीव राठौर पटवारीयों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गये। अभियान में गति से काम करने के लिए तहसीलदार एवं पटवारियों को निर्देशित किया तथा फार्मर रजिस्ट्री एवं आरओआर में आ रही तकनीकी कठिनाईयों से पटवारियों द्वारा कलेक्‍टर को अवगत कराया गया।