लघु विधिक साक्षरता के अंतर्गत "हम होंगे कामयाब'' पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
लघु विधिक साक्षरता के अंतर्गत "हम होंगे कामयाब'' पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजगढ //
लघु विधिक साक्षरता के अंतर्गत "हम होंगे कामयाब '' पखवाड़ा के तहत जिला स्तर पर वन स्टाप सेंटर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती शबनम कदीर मंसूरी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से सुरक्षा तथा सहायता की जानकारी दी, महिलाओं से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं तथा महिलाओं से सम्बन्धित कानून की जानकारी, घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, महिला सुरक्षा तथा पुलिस सहायता की भी जानकारी दी। वन स्टाप सेंटर श्रीमती रश्मि चौहान ने 25 दिसंबर से 10 नवंबर तक हम होंगे कामयाब अभियान के बारे में जानकारी दी। साथ ही परियोजना स्तर पर होने वाली गतिविधियों के बारे में मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराया। जिला विधिक सेवा अधिकारी मुकेश कौशल द्वारा महिलाओं को बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। इस कार्यक्रम मे विमल मंगल, वन स्टाप सेंटर समस्त स्टाफ केस वर्कर श्रीमती स्मिता शुक्ला, श्रीमती गूंजा सक्सेना, पुष्पेंद्र सिंह उमठ, महिला बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर श्रीमती पूजा विजयवर्गीय, श्रीमती किरण सोनालकर, श्रीमती रचना राजपूत, श्रीमती प्रेमलता, आगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थिति थी।