आयुक्त भोपाल संभाग एवं रोल प्रेक्षक ने कुरावर में की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक। कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट से छूटे नही यह सुनिश्चित करें: कमिश्नर श्रीसिंह
आयुक्त भोपाल संभाग एवं रोल प्रेक्षक ने कुरावर में की जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक।
कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट से छूटे नही यह सुनिश्चित करें: कमिश्नर श्रीसिंह
राजगढ़//
आयुक्त भोपाल संभाग संजीव सिंह ने कुरावर पहुंचकर शासकीय उच्चतर विद्यालय कुरावर में राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में आज की स्थिति में 11 लाख 69 हजार 399 मतदाता है। जिले में 18-19 साल के लगभग 23869 नए मतदाता जुडे हैं।
कमिश्नर श्रीसिंह ने बैठक में कहा कि कोई भी मतदाता वोटर लिस्ट से छूटे न यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कुरावर में भाग संख्या 267 मतदान केन्द्र पर पहुंच कर बीएलओ श्रीमती संतोष शर्मा से फार्म- 6, 7, 8 की जानकारी ली, साथ ही वोटर हेल्प एप्प से नाम जोड़ने की प्रोसेस भी जानी। उन्होंने निर्देश दिए कि दस्तावेजों के अभाव में किसी का भी फॉर्म रिजेक्ट न हो। इस अवसर पर उन्होंने राजनीतिक दलों के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव भी सुने।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महीप किशोर तेजस्वी, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मण्डराह, एसडीएम श्रीमती गीतांजलि शर्मा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य गण उपस्थित रहे।।