किसी भी थाने में नहीं रहे लंबित प्रकरण, निराकरण जरुरी: एसपी मिश्रा।

सारंगपुर थाने में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी आदित्य मिश्रा ने थाना प्रभारी और एसडीओपी को दिया साल के अंत से पहले लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश

सारंगपुर

बुधवार शाम को सारंगपुर थाने में आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार मिश्रा पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने एसडीओपी अरविंद सिंह तथा थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा को प्रकरणों की समीक्षा करते हुए थाने के समस्त लंबित आपराधिक प्रकरणों को वर्ष 2024 के अंत से पहले निराकरण करने के सख्त आदेश दिये। शाम 5 बजे सारंगपुर थाने में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस साल के अंत से पहले लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश देते हुए आगे कहा कि हमारे द्वारा सारंगपुर तथा पचोर थानो का आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है और इन थानो में जो लंबित प्रकरण है उनके निराकरण के लिए सभी को निर्देशित किया। श्री मिश्रा ने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य है कि सारंगपुर सहित जिले के सभी पुलिस थानो में वर्ष 2024 खत्म होने से पहले हम सभी मामलो का निराकरण कर दे ताकि जिला पुरी तरह से अपराध मुक्त रहे और अपराधिकारियों में कानून का भय पैदा हो। श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा न्यायालय के साथ मिलकर अभियान चलाया जा रहा है कि जिन मामलो वारन्ट जिसमें महिला संबंध प्रकरण न्यायालय में चल रहे है। वसूली करने के तामिली करने सुनिश्चित किया गया है ताकि पीड़ित महिलाओ के पालन एवं भरण पोषण कि व्यवस्था हो सकें। हमारे इस अभियान को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली है।
थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया
निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस के समक्ष उत्पन्ना समस्याओं से भी अवगत हुए। एसपी ने थाना परिसर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने थाना परिसर में साफ-सफाई का भी अवलोकन किया, चल रहे नवीनीकरण के काम को देखा। एसपी ने  थाना प्रभारी से थाने के विभिन्ना मामलों के बारे में जानकारी ली। अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस गश्त तेज करने का निर्देश भी दिया। न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश दिया। एसपी ने समय से गश्ती व एमएलसी से संबंध में भी जरुरी निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एसपी ने शराब माफियाओं पर नकेल कसने व फरार आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी आदेश दिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस को आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए प्रेरित किया।
थानो की आधारभूत संरचना में कर रहे है सुधार
एसपी मिश्रा ने कहा कि शासन की मंशानुसार हमारे द्वारा सारंगपुर सहित जिले के सभी थानो में आधारभूत संरचनाओं में सुधार किया जा रहा है, जिससें की थाने में आने वाले आमजन को बेहतर सुविधाएं मिले और उन्हें न्याय के लिए कही इधर-उधर भटकना नहीं पड़े। इसके लिए निर्धारित स्थान तय किए जाएंगे और थाने में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। ताकि आने वाले फरियादियों को संतुष्ट किया जा सके।
इस मौके पर एसडीओपी अरविंद सिंह, थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा, एसआई दिलीप सिंह राजपूत, एएसआई सुरेंद्र श्रीवास्तव, प्रधानारक्षक इरफान खान, नवीन राजपूत, सतीश परमार, आरक्षक रवि शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।