पेट्रोल पंपों पर नहीं मिल रही निःशुल्क हवा, कही मशीनें खराब तो कही कर्मचारी नहीं

शहर के अधिकांश पंपों की स्थिति बदतर, वाहन चालाक परेशान

सारंगपुर

शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे पेट्रोल पंप पर लोगों को निःशुल्क मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों में हवा भरने इलेक्ट्रॉनिक मशीन तो लगाई गई है, लेकिन कई स्थानों पर यह खराब पड़ी हुई हैं तो कहीं कर्मचारी के अभाव में यह शोपीस बनी हुई है। कई बार पेट्रोल पंप पर सुविधाएं नहीं मिल पाने के कारण वाहन चालकों को हवा डलवाने के लिए पंचर की दुकानों पर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
पेट्रोल पंप पर 10 तरह की सुविधा लोगों को निःशुल्क देनी होती है, जिनमें गाडियों में मशीन से हवा डालना भी शामिल है, लेकिन खाद्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम कभी भी इसकी जांच के लिए नहीं जाती है। यही कारण है कि, पेट्रोल पंप संचालक मनमानी पर उतारू हैं। ऐसा नहीं है कि, यह अव्यवस्था शहर के पेट्रोल पंपों पर ही बनी हुई है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व हाइवे पर बने पेट्रोल पंपों की भी यही स्थिति है। यहां मशीनें खराब हो रही है तो कहीं कर्मचारी नहीं है। यदि कहीं मशीन चालू भी है तो कर्मचारी के अभाव में वाहन चालकों से कह दिया जाता की आप ही हवा डाल लो। इस स्थिति में परेशान होकर वाहन चालक पंक्चर की दुकानों पर पहुंचकर हवा भरवा रहे है।

ये सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही :

पेट्रोल पंप पर हवा के अलावा फोन कॉल की सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा फर्स्टऐड बॉक्स, दवाइयां, मरहम पट्टी की भी व्यवस्था किसी पेट्रोल पंप पर कहीं भी नजर नहीं आती है, यदि इन व्यवस्थाओं की सुविधाएं किसी पेट्रोल पंप पर है तो वे वाहन चालकों की नजर से दूर रहती है, जिसके चलते वे लाभ नहीं मिल पा रहा है।

एक ही मशीन से भर रहे पेट्रोल :

शहर में संचालित पेट्रोल पंपों पर लोगों को हवा की सुविधा के साथ पेट्रोल भरवाने के लिए भी इंतजार करना पड़ता है। कई पेट्रोल पंप पर एक ही मशीन चालू रहती है, जिससे कई बार वाहन चालकों की लाइने लगी रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी त्योहारी व शादी सीजन के दौरान शहर में आने वाले वाहनों के चलते बढ़ जाती है, क्योंकि पेट्रोल पंपों पर सभी मशीन एक साथ नहीं चलती।

शिकायत बॉक्स भी नहीं देते दिखाई :

अधिकांश पेट्रोल पंपों में उपलब्ध सुविधाओं में शिकायत बॉक्स अथवा रजिस्टर रखना भी अनिवार्य है, लेकिन पेट्रोल पंपों में न तो शिकायत पेटी देखाई देती है और न ही शिकायत रजिस्टर की सुविधा मिल पाती है। ऐसे में असुविधा होने पर नागरिक शिकायत भी नहीं कर पा रहे हैं। शिकायतों के लिए लोग संबंधित विभाग तक जाने की जहमत नहीं उठाते हैं।

जारी किए जाएंगे निर्देश
यदि ऐसा है तो हम पेट्रोल पंपों का निरीक्षण कर स्थिति देखेंगे, और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए संचालकों को निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
रोहित बम्होरें एसडीएम सारंगपुर