इकेवायसी के साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का टारगेट: सारंगपुर में प्रत्येक टीम को बनाने होंगे 10 कार्ड रोजाना, नहीं तो होगी कार्रवाई
इकेवायसी के साथ आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का टारगेट:
सारंगपुर में प्रत्येक टीम को बनाने होंगे 10 कार्ड रोजाना, नहीं तो होगी कार्रवाई
सारंगपुर//
सारंगपुर एसडीएम रोहित बम्होंरे ने कलेक्टर के निर्देश के बाद रविवार को संशोधन कर ग्राम पंचायतों में इकेवायसी कर रही टीम को रोजाना 10 आयुष्मान भारत निरामयम योजना के गोल्डन कार्ड बनाने का टारगेट दिया है। साथ ही सख्त निर्देश दिए हैं कि कार्य में लापरवाही और दूसरे कार्य क्षेत्र में पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। एसडीएम श्रीबम्होरे ने बताया कि जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर पंजीकृत समग्र आईडी, भूमि ई-केवाईसी, का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी पंचायत कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम के साथ 98 कर्मचारी की ड्यूटी अनुभाग स्तर से लगाई गई थी। अब इनके साथ ही एसडीएम सारंगपुर ने प्रत्यके गांव में संबंधित हल्का पटवारियों की ड्यूटी भी लगाई है। शिविरों में अब आशा कार्यकर्ताओं के साथ मध्याह्न भोजन योजना से जुड़े कर्मचारी और आजीविका मिशन स्व सहायता समूह के सहयोग से भूमि इकेवायसी, समग्र और पेंशन इकेवायसी, आवास सॉफ्ट पोर्टल पर आधार सिडिंग के साथ ही आयुष्मान भारत निरामयम गोल्डन कार्ड बनाने का काम करेंगे।
नोडल अधिकारी को टारगेट
शिविरों के लिए जनशिक्षक, असिस्टेंट पशु स्वास्थ्य अधिकारी, जनपद के उपयंत्री, और कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी को शिविर में की जा रही ईकेवायसीके प्रगति पत्रक भरकर जनपद को सौंपने के अलावा रोजाना 10 गोल्डन कार्ड बनाने का टारगेट दिया गया है। सुबह 10 से शाम बजे तक ड्यूटी के दौरान टारगेट पूरा नहीं करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
लापरवाही पर होगी कार्रवाई
मामले में एसडीएम रोहित बम्होंरे ने बताया कि भूमि ङ-णएभ बेहद जरूरी है। साथ ही पीएमजेएवाय योजना का लाभ हर व्यक्ति को मिले, इसके लिए कार्ड बनाने के टारगेट दिए हैं। कलेक्टर के सख्त निर्देश हैं। कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
..