हाईवे के किनारे है वाहन पार्किंग जोन।
एबी रोड़  के किनारे खडे रहतें हैं दर्जनों वाहन,  आवागमन में आ रही हे बाधा।

सारंगपुर//

शहर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बात चाहे आंतरिक पथ की हो या एबी रोड की, सभी जगह एक जैसे वाहनों की बेतरतीब पार्किंग ने आम लोगों एवं वाहन चालकों की नाक मे दम कर रखा है। प्रशासन भी इस समस्या से अनजान नहीं है, लेकिन पार्किंग के लिए नियत स्थान नहीं होने से कोई भी विभाग इस समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहा है।
छोटे वाहन चालकों को नहीं मिलती साइड मे जगह
एबी रोड किनारे वाहनों की अवैध पार्किंग के चलते कई बार बडे वाहनों की क्रासिंग के दौरान राह चलते छोटे वाहन चालकों को साइड मे अपना वाहन बचाने की जगह नहीं मिल पाती, ऐसे मे दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। एबी रोड किनारे पार्किंग की समस्या शहरी आबादी मे पुलिस थाने के सामने, भल्ला कालोनी के सामने एवं पुराने बस स्टेण्ड पर देखने को मिल रही है। यहां प्रतिदिन दर्जनों वाहनों को खडे हुए देखे जा सकतें हैं।
खबरो के माध्यम से कराया अवगत मगर नहीं खुली जिम्मेदारो की नींद
समाचार पत्रों में कई बार उक्त समस्या को उठाते हुए एबी रोड़ किनारे खड़ी गाड़ियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को उजागर किया गया है लेकिन खबर के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं टुटी और समस्या जस की तस बनी हुई है।
भेरू दरवाजा मार्ग एवं सदर बाजार मे भी पार्किंग की समस्या
शहर का मुख्य प्रवेश द्वार भेरू दरवाजा मार्ग एवं सदर बाजार मे वाहनों की पार्किंग के लिए कोई नियत स्थान नहीं हैं। व्यापारी हो या ग्राहक या फिर हाथठेला चालकों एवं छोटे-बडे व्यवसायियों की दुकानों का सामान एवं वाहन सडक पर ही नजर आ रहा है। गौरतलब है कि भेरू दरवाजा सडक मार्ग पर भेरू महाराज के ओटले से लेकर जोशी दवाखाने तक बेहद संकरा मार्ग उपलब्ध है। यहां एक साथ दो आटो रिक्शा या बडे वाहन क्रॉस नहीं हो सकते। इसी संकरे मार्ग पर कई बार बाइक चालक लापरवाहीपूर्वक बाइक खडी कर रहें हैं। अए दिनों यहां जाम के साथ ही वाहन चालकों मे कहासुनी की नौबत आ रही है।
पार्किंंग एवं ट्रांसपोर्ट जोन का अभाव
शहर मे कुछेक माल परिवहन एजेंसी को छोड दें तो कहीं भी ट्रांसपोर्ट जोन एवं वाहन पार्किंग के लिए नपा की ओर से स्थान नियत नहीं किया गया है। ऐसे मे कई बार भारवाहक वाहनों को सडक किनारे खडे होकर माल उतारते-चढाते देखा जा रहा है।
इनका कहना है।
शहर मे वाहन पार्किंंग के लिए कोई स्थान नियत नहीं है। ऐसे मे सडक किनारे खडे वाहनों को बेदखल करने के लिए नपा से कहा जाएगा कि पहले इन्हें पार्किंग के लिए एक निश्चित स्थान मुहैया करा दें।
आकांक्षा हाड़ा, टीआई, सारंगपुर।
..