राज्य मंत्री श्री पंवार ने स्थानीय विक्रेता से मिट्टी के दीपक और अन्य स्थानीय सामग्री खरीद कर दिया ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश।
राज्य मंत्री श्री पंवार ने स्थानीय विक्रेता से मिट्टी के दीपक और अन्य स्थानीय सामग्री खरीद कर दिया ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश।
राजगढ //
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग नारायण सिंह पंवार ने बुधवार को रूप चतुर्दशी के अवसर पर ब्यावरा नगर के पीपल चौराहा के समीप स्थानीय कारीगर से मिट्टी के दीपक व अन्य स्थानीय सामग्री खरीदी और डिजिटल पेमेंट यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया। साथ ही ब्यावरा नगर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और इस दौरान श्री पंवार ने 'वोकल फॉर लोकल' के लिये नागरिकों को प्रेरित किया।
राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से आज देशवासियों में 'स्वदेशी' की भावना जागृत हुई है, स्थानीय कलाकारों और हस्तशिल्पियों को बढ़ावा और उनको आर्थिक संबल देना ही यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के वोकल फॉर लोकल आवाह्न का मूल मंत्र है। स्थानीय कारीगरों से सामान खरीदने पर देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलती है। वोकल फॉर लोकल की भावना त्यौहारों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि यह जीवन की सभी आवश्यकताओं के लिए अपनाई जानी चाहिए। साथ ही, उन्होंने नागरिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
राज्य मंत्री श्री पंवार ने आवाहन किया कि आइये हम सभी इस दिवाली स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें और देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करे।
इस दौरान अमित शर्मा गिरराज लववंशी ,पार्षद पप्पू राठौर , रामबाबू प्रजापति, राजू यादव उपस्थित रहे।