कलेक्टर व एसपी ने रेहड़ी व पथ विक्रेताओं से दीपावली की की खरीददारी। धनतेरस से एकादशी तक समस्त नगरीय निकायों, पंचायतों में रेहड़ी व पथ विक्रेताओं को बाजार एवं तह बाजारी कर शुल्क में छूट दी गई है -कलेक्टर डॉ मिश्रा
कलेक्टर व एसपी ने रेहड़ी व पथ विक्रेताओं से दीपावली की की खरीददारी।
धनतेरस से एकादशी तक समस्त नगरीय निकायों, पंचायतों में रेहड़ी व पथ विक्रेताओं को बाजार एवं तह बाजारी कर शुल्क में छूट दी गई है -कलेक्टर डॉ मिश्रा
राजगढ //
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देशानुसार वोकल फॉर लोकल अभियान अन्तर्गत स्थानीय रेहड़ी व पथ विक्रेताओं से दीपावली की खरीददारी प्रोत्साहित करने बुधवार दोपहर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा व पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने राजगढ़ पारायण चौक पर दीपक, रंगोली, साज-सज्जा की सामग्री व बच्चों के खिलौने बेच रहे पथ विक्रेताओं व रेहड़ी वालों से खरीददारी की। खरीददारी के दौरान उन्होंने पथ विक्रेताओं से चर्चा कर उनके व्यवसाय के बारे में जानकारी प्राप्त की। सुश्री रानी प्रजापति व अपने हाथों से झाड़ू बनाने वाले श्री गोकुल प्रसाद ग्राम जेतपुरा खुर्द से चर्चा की
कलेक्टर डॉ मिश्रा ने पथ विक्रेताओं से चर्चा कर जानकारी दी कि दीपावली पर्व पर स्थानीय विक्रेताओं से सामग्री की खरीदी को प्रोत्साहित करने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश अनुसार धनतेरस से एकादशी तक समस्त नगरीय निकायों, पंचायतों में रेहड़ी व पथ विक्रेताओं को बाजार एवं तह बाजारी कर शुल्क में छूट दी गई है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, अपर कलेक्टर शिवप्रसाद मंडराह,अनुविभागी अधिकारी राजस्व रत्नेश श्रीवास्तव, तहसीलदार अनिल शर्मा भी साथ रहे।