यूनिसेफ के सहयोग से बेटियों की शिक्षा मे सुधार के कदम उठाने का प्रयास किया - प्रेसवार्ता में बोले मंत्री श्री टेटवाल
सारंगपुर। सरकार ने लगातार शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं। जिसके चलते हमने झाबुआ मे यूनिसेफ के सहयोग से बेटियों की शिक्षा मे सुधार के कदम उठाने का प्रयास किया। हमारी सरकार आगे भी प्रदेश की बेटियों की अच्छी शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। उक्त बात राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व क्षेत्रीय विधायक गोतम टेटवाल ने सेवा सदन सारंगपुर मे रविवार शाम को आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने हरियाली अमावस्या की शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व मे मध्य प्रदेश मे शिक्षा, उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे और अधिक सुधार लाने की बात कही। वही प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मंत्री टेटवाल ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का आव्हान किया तथा जिले में 5 लाख पौधे लगाने का दृढ़ निश्चय किया जो निरंतर जारी है । साथ ही उन्होंने क्षेत्र की समाज सेवी संस्थाओ से रक्षाबंधन पर्व सामूहिक रुप से मनाने का संकल्प लेने का आव्हान करते हुए लाड़ली बहना योजना के प्रति प्रदेश सरकार के संकल्प को दोहराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की बात करते हुए मंत्री  टेटवाल ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी दी तथा क्षेत्रवासियो से फल उद्यान लगाने की बात पर जोर दिया।