एक ही साड़ी से फांसी के फंदे पर झूला प्रेमी जोड़ा ।कालीपीठ थाना क्षेत्र के  कोयला गांव का मामला।पुलिस जांच में जुटी।

शनिवार को राजगढ़ जिले के कालीपीठ थाना क्षेत्र के कोयला गांव में एक प्रेमी जोड़े ने एक ही साड़ी से फांसी के फंदे झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका लीलाबाई पति मोहनलाल तंवर उम्र  20 वर्ष। अपने  मायके कोयला गांव में रहती थी और मृतक युवक गिरिराज पिता कैलाश तंवर उम्र 22 वर्ष  समीप के हिनोतियादेव गांव का रहने वाला था। मृतिका के विवाह के पहले से ही दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार सुबह इन दोनों के शव कोयला गांव के समीप प्रभुलाल के खेत में स्थित एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके मिले। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो के शवों को फंदे से उतारकर पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

क्या कहना है इनका
युवती की शादी तीन साल पहले दूसरी जगह हो चुकी की। शादी  के पहले से ही गिर्राज और लीलाबाई का प्रेम प्रसंग चल रहा था ।शनिवार को   दोनों के शव एक खेत में पेड़ पर लटके मिले है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही ज्याद जानकारी  दे पाएंगे। फिलहाल मार्ग कायम कर जांच में लिया है।

रजनीश सिरोठिया, थाना प्रभारी थाना कली पीठ