सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में युवा संसद का हुआ मंचन।
सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में युवा संसद का हुआ मंचन।
राजगढ़//
शनिवार को शासकीय सीएम राइस स्कूल राजगढ़ में पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय संस्थान भोपाल के तत्वाधान में युवा संसद का आयोजन किया गया ,विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के द्वारा युवा संसद का मंचन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत पार्षद कृष्णपाल पंवार एवं जिला शिक्षा अधिकारी करण सिंह भिलाला के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके की गई ।
कार्यक्रम की रूपरेखा संस्था के प्राचार्य गोपाल विजयवर्गी ने रखी तथा कार्यक्रम के संयोजक राजेश पाटीदार ने बताया कि विद्यार्थियों को संसदीय परंपराओं का ज्ञान कराने के लिए इस युवा संसद का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न संसदीय परंपराओं जैसे राज्यपाल का अभिभाषण, कृतज्ञता प्रस्ताव ,प्रश्न काल,शून्य काल, स्थगन प्रस्ताव, बहिर्गमन,सदस्यों की शपथ ग्रहण की प्रक्रिया का मंचन बहुत ही प्रभावी ढंग से किया ।
प्रश्न काल के दौरान युवा संसद के सदस्यों द्वारा शिक्षा ,स्वास्थ्य ,कृषि, महिला कल्याण, ग्रामीण विकास,युवाओं के लिए विशेष योजनाएं, आवास ,परिवहन ,रोजगार,आदि से संबंधित प्रश्नों और उनके उत्तरों का मंचन किया । विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों का प्रतिनिधित्व किया और देश और प्रदेश के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। यह न केवल युवाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करता है, बल्कि उन्हें देश की सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करता है।
युवा संसद कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपने संवाद कौशल एवं अभिनय से सभी अतिथियों एवं उपस्थित महानुभावों का मनमोह लिया।युवा संसद के मंचन के माध्यम से प्रतिभागियों ने सरकार, संसद, और अन्य लोकतांत्रिक संस्थाओं के कार्यों के बारे में गहरी समझ प्राप्त की। यह कार्यक्रम युवा नेताओं को अपने विचार रखने और समाज में बदलाव लाने के लिए एक मंच प्रदान करता है ।
युवा संसद एक उत्कृष्ट पहल है, जो आने वाली पीढ़ी को राजनीति और लोकतंत्र के प्रति जागरूक बनाती है, जिससे भविष्य में देश के नेतृत्व के लिए सक्षम और सशक्त विद्यार्थी तैयार हो सकें।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य गोपाल विजयवर्गी जी एवं सभी शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।