कपिलेश्वर घाट का निरीक्षण कर घाट पर वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए रैंप वॉक बनाने की मांग नपा उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा ने सीएमओ को लिखा पत्र
कपिलेश्वर घाट का निरीक्षण कर घाट पर वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए रैंप वॉक बनाने की मांग
नपा उपाध्यक्ष भावना निलेश वर्मा ने सीएमओ को लिखा पत्र
न्यूज, सारंगपुर:
सारंगपुर नगर के कपिलेश्वर मंदिर के पास स्थित घाट पर वृद्ध श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी होती है। जिनकी समस्या को दृष्टिगत रखते हुए नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा के द्वारा नगर पालिका उपयंत्री विक्की ब्राह्मणे के साथ कपिलेश्वर मंदिर घाट का निरीक्षण कर घाट पर वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए रैंप वॉक बनाने संबंधित निर्देश दिए एवं चर्चा की गई। इस संबंध में वर्मा ने शुक्रवार को सीएमओ एलएस डोडिया को पत्र लिखा और कहा कि प्रसिद्ध कपिलेश्वर मंदिर पर हजारो की संख्या में श्रद्धालुगण आते है। जिनमें बुजूर्ग श्रद्धालु भी दर्शन के लिए आते है मंदिर पर स्थित घाट पर पहुंचने के लिए वृद्धजनों को परेशानी होती है। इस हेतु उक्त घाट पर रैंपवाक बनाई जाना आवश्यक है।