राजगढ़ में चोरों को पकड़ने गए पुलिस बल पर हमला 9 पुलिसकर्मी घायल । 41 लोगों पर राजगढ़ जिले के बोड़ा थाने में  एफआईआर दर्ज।सर्च ऑपरेशन में मिली नकली शराब बनाने की फैक्ट्री।


राजगढ़ जिले के  बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में सोमवार रात्रि में  चोरी के आरोपियों की तलाश करने आई राजस्थान के जयपुर जिले की पुलिस के साथ  गए करनवास और बोड़ा  पुलिस पर तलाशी के दौरान हमला कर दिया जिसमें 9 जवान घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बोडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इस मामले में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के निर्देश पर मंगलवार को राजगढ़ जिले के 8 थानों के लगभग 150 पुलिस कर्मियों  ने संयुक्त कार्रवाई कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई यहां से पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें, ढक्कन, सील करने की मशीन  लैक्टोमीटर ,यूरिया नकली शराब बनाने का मटेरियल, जब्त किया है।
नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि सोमवार रात्रि को राजस्थान के जयपुर जिले से आई पुलिस के साथ बोडा थाना और करनवास थाना का पुलिस  बल बोड़ा थाना क्षेत्र के गुलखेड़ी गांव में चोरी के मामले में चोरों की तलाश करने गए थे। इस दौरान कोहिनूर सांसी और उसके साथियों ने पुलिस पर  लाठी,फरसी और  पत्थरो से हमला कर दिया जिस में 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए बोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
मामले में जयपुर पुलिस की शिकायत पर बोड़ा थाने में 41 लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा  पहुचाने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने के मामले में धारा 302/27 के तहत एफ आई आर दर्ज की गई हे। इस मामले में मंगलवार को राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा  के निर्देश पर जिले के आठ थानों के पुलिस बल ने कार्यवाही करते हुए गूलखेड़ी गांव में चोरों का सर्चिंग अभियान चलाया गया इसी दौरान गुलखेड़ी गांव से कुछ दूर रोहित सांसी,रतनलाल सरपंच और पवन सांसी द्वारा चलाई जा रही शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री की जानकारी मिली जहां दबिश दी गई जिसमें पुलिस को बड़ी मात्रा में शराब की बोतले , ढक्कन सील करने की मशीन लैक्टोमीटर यूरिया सहित नकली शराब बनाने का मटेरियल पुलिस ने जप्त किया। श्री भाटी ने बताया कि वर्ष 2024 में देश के अनेक राज्यों के 426 थानों की पुलिस गुलखेड़ी हुलखेड़ी,कड़िया, जाटखेड़ी में चोरी के नामजद आरोपियों की तलाश में आ चुकी हे