सारंगपुर मैं पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरियो का किया खुलासा। सोने चांदी का सामान किया जप्त*
सारंगपुर मैं पुलिस ने आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरियो का किया खुलासा। सोने चांदी का सामान किया जप्त*
बीते 15 जुलाई को आवेदक गोपाल पिता राम सिंह गवली निवासी गवली मोहल्ला सारंगपुर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 14 जुलाई को उसके घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने एक सोने का हार, पांच सोने की अंगुठी, चेन , ताविज, पायल , कमर का करदौना, चांदी की चार चुडी चुरा कर ले गये। उसकी रिपोर्ट पर थाना सारंगपुर के अपराध क्र 422/24 धारा 331(4), 305(ए) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया था
जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एवं एसडीओपी सारंगपुर अरविंद सिंह के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सारंगपुर आकांक्षा हाङा व उनकी टीम द्वारा आरोपी की तलाश जारी की गयी आरोपीयो की जानकारी प्राप्त होने पर आरोपीगण अशोक पिता लालचंद गाडरी उम्र 48 वर्ष नि नलखेङा जिला आगर मालवा , सुनील भील पिता मांगीलाल उम्र 19 वर्ष नि भागङी जिला मंदसौर को दिनांक 24.09.24 को गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की गई जिसमें उन्होंने थाना सारंगपुर क्षैत्र में दिनांक 21अप्रैल, 28 मई एवं 14 जुलाई 2024 को व 16जून 24 थाना लीमाचौहान ,थाना कोतवाली, थाना खिलचीपुर में चोरी करना स्वीकार किया गया आरोपीयो के मेमो के आधार पर अन्य आरोपी (सुनार )अब्बास हुसैन पिता हाजी निसार उम्र 43 वर्ष नि नलखेङा जिला आगर मालवा को दिनांक 02.10.24 को गिरफ्तार किया गया आरोपीयो से चोरी गयी सोने चांदी के जेवरात कीमती 558880 रूपये को बरामद किया गया प्रकरण विवेचना में है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सारंगपुर निरीक्षक आकांक्षा हांङा , उप निरीक्षक गोटीसिंह परस्ते, उप निरीक्षक अंकुर चौबे, सहायक उप निरीक्षक आनंदीलाल भिलाला, प्रधान आरक्षक श्याम, प्रधान आरक्षक. कमल गुर्जर , आरक्षक अतुल, एवं थाना प्रभारी लीमाचौहान उप निरीक्षक अनिल राहोरिया ,आरक्षक अमित की महत्वपूर्ण भूमिका रही।