वर्षाकाल के दौरान शुद्ध पेयजल की उपलब्‍धता पर विशेष ध्‍यान दिया जाए।

समय सीमा बैठक में बोले - प्रभारी कलेक्‍टर  महीप किशोर तेजस्‍वी 

 

 

राजगढ़ के प्रभारी कलेक्‍टर  महीप किशोर तेजस्‍वी ने सोमवार को आयोजित समायावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि सभी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पानी पीने का शुद्ध हो, पीएचई विभाग सतत इसका परीक्षण करें। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग भी जल जनित बीमारियों से बचाव के लिए आवश्‍यक प्रबंधन करें। उन्‍होंने गत दिवस नरसिंहगढ ब्‍लॉक के कुंवर कोठरी गांव में गंदा पानी पीने से डायरियां होने की घटना की समय से सूचना न देने पर ए.एन.एम., सी.एच.ओ. व नरसिहगढ बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्‍टर  शिव प्रसाद मण्‍डराह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व रतनेश श्रीवास्‍तव भी उपस्थित रहे। 

बैठक में प्रभारी कलेक्‍टर ने सभी मुख्‍य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय व निजी मकान जो जर्जर हो गए तथा ऐसे मकानों में लोगों को जानमाल का खतरा है, उन्‍हें तत्‍काल तोडने कि कार्यवाही की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देखें और जो जर्जर मकान है उनमें लोग न रहें यह सुनिश्चित करें।

सभी जिला अधिकारी सी.एम. हेल्‍पलाईन कि शिकायतों का समय-सीमा में संतुष्‍टी पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। राजस्‍व अभियान में सभी तहसीलदार ई-केवायसी व नक्‍शा तरमीम पर ध्‍यान दें। जिलें में कही भी खुले बोरवेल या हेण्‍डपंप न हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। 

इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।