बैंकों, होटलों में नही है पार्किंग व्यवस्सथा सड़क पर खड़े हो रहे वाहन। रोजाना लगता है जाम, जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान

सत्यनारायण वैष्णव (सारंगपुर)

शहर की प्रमुख सड़कों के किनारे बने बड़े बड़े भवनों में राष्ट्रीयकृत बैंक, होटले संचालित हो रहे है। लेकिन इन भवनों में किसी के पास अपनी पार्किंग व्यवस्था नहीं है। ऐसे में चाहे होटल, बैंक में पहुंचने वाले ग्राहकों के वाहन सड़क किनारे ही खड़े हो रहे है। स्थिति यह है कि, ये वाहन सड़क को भी जाम कर रहे है, जिससे जाम की स्थिति बन रही है, लेकिन यहां सुधार करने के लिए न तो नपा प्रशासन ध्यान दे रहा है ओर न ही पुलिस। यही वजह है कि, आमजन इससे परेशान बना हुआ है।
उल्लेखनीय है की शहर में लगभग अदादर्जन से अधिक बैंक संचालित है, लेकिन संचालन से पूर्व किसी भी बैंक प्रबंधन द्वारा यह नहीं देखा गया कि, जहां बैंक संचालित होगी वहां पार्किंग व्यवस्था है या नहीं। केवल सड़क किनारे बने बड़े भवनों को देखकर उनमें बैंक संचालित कर दी। ऐसे में बैंकों में अपने कार्यों से आने वाले लोगों द्वारा लाए जाने वाले वाहन बैंक के बाहर सड़कों पर ही खड़े किए जाते है। इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों के चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहनों को भी बैंक के बाहर ही खड़ा किया जाता है, जो यातायात व्यवस्था के लिए बाधक बना हुआ है। यही हाल होटलों का बना हुआ है। पार्किंग के नाम पर किसी भी होटल संचालक द्वारा थोड़ी सी भी जगह नहीं छोड़ी जा रही है, जहां चार पहिया या दो पहिया वाहन खड़े हो सकें। यदि किसी होटल के आगे खाली जगह शासकीय भूमि होती है, जिस पर होटल संचालक होटल का बोर्ड, पेवर ब्लॉक व रेलिंग आदि लगाकर अपना अधिकार जमा लेते है, जहां अन्य लोग वाहन खड़ा भी नहीं कर पाते। इन सब के बावजूद न तो नगरीय प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई कर रहा है ओर न हीं पुलिस जाम की स्थिति बनने पर बैंक प्रबंधन व होटल संचालकों को हिदायत दे रही है।

बैंक भवन व होटलों में पार्किंग जरूरी :

नियमों के मुताबिक, जहां भी होटल या बैंक संचालित होती है उन भवनों में पार्किंग की व्यवस्था होना आवश्यक होता है, क्योंकि इन दोनों ही स्थानों पर ग्राहकों की आवाजाही लगातार बनी रही है। ऐसे में पार्क करने के लिए निर्धारित स्थान आवश्यक है। लेकिन शहर में संचालित हो रहे होटल व बैंक भवन में कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है। जिसके चलते सड़कों पर ही वाहन पार्क किए जा रहे है जिससे आमजन को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है।


बैंकों के बाहर लग रहा जाम :

शहर की सड़क किनारे संचालित बैंक में पार्किंग के नाम पर एक दो पहिया वाहन खड़ा करने तक की जगह नहीं है। इस मार्ग पर पहले से ही आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिसमें सबसे बड़ा कारण बैंक के बाहर खड़े होने वाले वाहन बन रहे है। ओल्ड एबी रोड रोड स्थित एसबीआई बैंक का भी यही हाल है, बैंक का भवन तो बड़ा है लेकिन पार्किंग नहीं है, जिसके चलते वाहन सड़क पर ही खड़े हो रहे है। इसी प्रकार बैंक ऑफ इंडिया, आईसीसी बैंक, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक सभी के यही हाल बने हुए है, जहां पार्किंग के लिए कोई स्थान नहीं है।

चर्चा करेंगे
शहर में रोड़ किनारे संचालित होने वाली होटल संचालकों को नोटिस दिया जाएगा, साथ ही बैंक प्रबंधन से पार्किंग को लेकर चर्चा करेंगे ताकि राहगीरों को जाम से होने वाली परेशानी से निजात मिल सके।
लालसिंह डोडिया मुख्य नपा अधिकारी नपा सारंगपुर