बाजार हुआ गुलजार : राखी, कपड़े, गिफ्ट की दुकान के साथ मिठाई प्रतिष्ठान पर भारी भीड़

रक्षाबंधन पर्व, आज दोपहर डेढ़ बजे तक रहेगा भद्रा, इसके बाद भाइयों के हाथों पर बंधेगी राखी

सत्यनारायण वैष्णव (सारंगपुर)

भाई बहन के सबसे बड़े पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार सज गया है। बाजार में हर तरफ जहां राखी की दुकानें सजी हुई है अपने भाई की कलाइयों पर सुंदर राखी की तलाश में बहनें बाजार पहुंच रही है। ऐसे में बाजार में रौनक बढ़ गई है। सोमवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इसे लेकर बाजार गुलजार बना हुआ है। बहनों के साथ भाई भी बाजार में पहुंच रहे है। बहनें जहां अपने भाइयों के लिए सुंदर और आकर्षक राखियां तलाश रही है तो भाई भी बहनों को उपहार देने के लिए उनके मन की चीज पसंद कर रहे हैं। ऐसे में कपड़ा और गिफ्ट बाजार में भीड़ बनी हुई है। वहीं रक्षाबंधन के पर्व को लेकर मिठाई की दुकानो पर भी तरह तरह की मिठाइयां सजी हुई हे। रक्षाबंधन पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा 19 अगस्त को कई शुभ योगों की साक्षी में मनाया जाएगा। पर्व पर सुबह भद्रा का साया रहेगा। जिसके चलते दोपहर बाद ही रक्षा सूत्र बांधेंगे। पर्व के पूर्व बाजार में राखी सहित पूजन सामग्री, रूमाल, नारियल की खरीदी भी बढ़ गई है।

दोपहर 1.32 तक भद्राकाल :

भद्रा काल स्थिति सुबह 6.05 से दोपहर 1.32 तक रहेगी। इसके बाद रक्षा सूत्र बांधने का शुभ मुहूर्त रात्रि तक रहेगा। पंडितों ने बताया कि अपने घर के भगवान का पूजन कर उन्हे रक्षा सूत्र बांधें, फिर सारे रक्षा सूत्र को भगवान से अर्पितकरें और भाइयों की कलाइयों पर बांधे।

बन रहे हैं कई शुभ योग :

   ज्योतिषियों के अनुसार इस बार रक्षाबंधन पर्व पर कई शुभ योग बन रहे है। सोमवार श्रावण शुक्ल पूर्णिमा के दिन आनंदादि सिद्धि शुभ अमृत योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र, धनिष्ठा नक्षत्र व शोभन योग बन रहा है। सोमवार का दिन और श्रवण नक्षत्र, रवि योग का भी संयोग है। साथ ही सूर्य सिंह में तो चंद्रमा मकर राशि में रहेंगे। सूर्य तेज बल और प्रतिष्ठा देगा वहीं चंद्रमा मन को मजबूत करेगा। यह ग्रहों की स्थिति सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, धार्मिक उन्नति के लिए बहुत अच्छी है।

प्रदोष काल का मुहूर्त :

सांय 6.56 से रात्रि 9.10 बजे तक
दोपहर 1.30 से 3.0 बजे तक चर
दोपपहर 3 से 4.30 बजे तक लाभ
दोपहर 4.30 से 6 बजे तक अमृत
शाम 6 से 7.30 बजे तक चर

हर रेंज की राखियां बाजार में उपलब्ध :

राखी व्यापारी बताते है कि चावलवाली राखी 10 से 20 रुपए तक, स्टोन वाली राखी 10 से लेकर 100 रुपए तक, कार्टून राखी पांच रुपए से लेकर 30 रुपए तक में मिल रही है। इसी तरह स्पीनर लाइट राखी 30 रुपए से लेकर 70 रुपए तक, मौली राखी पांच रुपए से लेकर 20 रुपए तक, थाली रक्षा रोल राखी 30 रुपये से लेकर 100 रुपए तक, लुंबा पेपर राखी 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक, फोम राखी दो रुपए से लेकर पांच रुपए तक, रुद्राक्ष राखी पांच रुपए से लेकर 25 रुपए पीस के दाम पर बाजार में मौजूद है।

बच्चों की राखी के ज्यादा विकल्प :

बाजर में बच्चों की राखी के ज्यादा विकल्प मौजूद हैं। बच्चों के लिए डिजाइनर राखी के साथ ही टेडी वियर, डोरीमोन, छोटा भीम वाली राखियां बाजार में आई हैं। राखी विक्रेता ने बताया कि बच्चों के लिए 25 से 100 रुपए में काटूर्न राखियां मिल जाती हैं।

चांदी की राखियां भी :

मुख्य सदर बाजार, त्रिपोलिया बाजार, भेरू दरवाजा बाजार में सोने-चांदी के गहने बनाने वाले ज्वैलर सुमित सोनी ने बताया कि चांदी की राखियां लंबे समय तक सुरक्षित रखी जा सकती हैं, ब्रेसलेट के डिजाइन की राखी होने के कारण इसे हमेशा पहना जा सकता है, इसलिए इनकी डिमांड रहती है।

रक्षा बंधन को लेकर बसों में बड़ी भीड़ :

रक्षाबंधन को लेकर शनिवार, रविवार को बसों में यात्रियों की काफी भीड़ रही। यात्रियों को खड़े रहकर सफर करना पड़ रहा है। लंबी दूरी की बसों में भी ज्यादा भीड़ नजर आई। बहनें भी भाइयों की हाथों में राखी बांधने के लिए उत्साहित नजर आई। सारंगपुर बस स्टैंड पर बड़ी संख्या में बहनें बसों का इंतजार करते नजर आई। वही भीड़ होने के बाद उन्होंने सफर किया। अधिक यात्री होने की वजह से लोग बसों का इंतजार करते भी नजर आए। इंदौर, देवास से भोपाल, शाजापुर, उज्जैन आगर, शुजालपुर, जीरापुर, कुरावर, रूट पर जाने वाली बसों में ज्यादा भीड़ रही।