राजगढ़ में सीएम के काफिले से टकराया ऑटो तीन घायल एसपी लेकर पहुंचे अस्पताल
राजगढ़ में CM के काफिले के स्पेयर वाहन से टकराया ऑटो, 3 घायल ।एसपी लेकर पहुंचे अस्पताल ।
रविवार को शाजापुर जाने के लिए भोपाल से कार से निकले CM मोहन यादव के काफिले के पीछे चल रहे स्पेयर वाहन सारंगपुर के समीप हाइवे पर शिमला होटल के सामने एक ऑटो से टकरा गया।जिसमे ऑटो चालक आरिफ उसकी पत्नी और बच्चो को लेकर जा रहा था। घटना में महिला और एक बच्चे को मामूली खरोच आई जबकि आमीन पिता आरिफ उम्र 13 की कमर और पैर में चोटे आई है। घटना के दौरान एसपी आदित्य मिश्रा और प्रभारी कलेक्टर भी CM काफिले को फॉलो कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही घायल बच्चे को एसपी आदित्य मिश्रा और प्रभारी कलेक्टर महिप किशोर तेजस्वी सारंगपुर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बच्चो का इलाज किया गया।
जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी रुके और शाजापुर पहुंचने के बाद भी एसपी और कलेक्टर से पल-पल घायलों की जानकारी ले रहे ।
अस्पताल में राज्य मंत्री गौतम टेंटवाल भी पहुंचे और बच्चे का हाल चाल जाने। कहा चिंता मत करो इलाज हम कराएंगे ।
सरकार तुम्हारे साथ है।
प्रभारी कलेक्टर महीप किशोर तेजस्वी ने बताया कि रास्ते में एक परिवार ऑटो से जा रहा था तभी मुख्यमंत्री जी के काफिले का स्पेयर वाहन ऑटो से टकरा गया जिसमें एक बच्चे को मामूली चोट आई है जिसे हम अस्पताल लेकर आए है डॉक्टरों ने उसका इलाज किया है उसकी सभी जांच नॉर्मल है। और किसी को कोई चोट नहीं है कोई चिंता की बात नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने भी उसका हाल-चाल जाना है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का काफिला पचोर से शाजापुर की ओर जा रहा था तभी रास्ते में हाईवे पर एक परिवार आटो में सवार होकर जा रहा था जिससे काफिले का स्पेयर वाहन ऑटो से टकरा गया उसमें एक बच्चे को मामूली चोटे आई है हम उन्हे अस्पताल लेकर आए । डॉक्टर का कहना है कि सारी जांचे करवाली गई है सब नार्मल है कोई चिंता की बात नही हे।उनके ऑटो के इंश्योरेंस के क्लेम के लिए मैं और कलेक्टर साहब पूरी मदद करेंगे।