रेल्वे क्रासिंग पर रोड ओवर ब्रिज बनाने के लिए मंत्री टेटवाल ने लिखा पत्र

राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर के निकट सारंगपुर-आगर  मार्ग पर रेल्वे लेवल क्रासिंग पर रोड ओवर ब्रिज बनाने के लिए मध्यप्रदेश शासन के कौशल विकास एवम रोजगार   राज्यमंत्री( स्वतंत्र प्रभार) गोतम टेटवाल ने प्रबंध संचालक   प्रदेश सड़क विकास निगम भोपाल को एक पत्र लिखा। जिसमे मंत्री  लिखा कि विधान सभा क्षेत्र सारंगपुर अंतर्गत आगर- सारंगपुर मार्ग पर सारंगपुर के निकट रेल्वे लेवल क्रासिंग पर आये दिन जाम लगता है तथा यातायात प्रभावित होता है। उक्त मार्ग राज्य  मार्ग की  श्रेणी का होकर प्रमुख मार्ग है। क्षेत्र की जनता को निरबाधित यातायात प्रदान कराने के उद्देश्य हेतु सेतु बंधन योजना मे उक्त रेल्वे लेवल क्रासिंग पर रोड ओवर ब्रिज बनाये जाने सम्बंधी प्रस्ताव अग्रेषित कर अवगत करावे।