समाज सेवी भेरू लाल पुष्पद का निधन। कपिलेश्वर मुक्ति धाम पर किया अंतिम संस्कार।
समाज सेवी भेरू लाल पुष्पद का निधन। कपिलेश्वर मुक्ति धाम पर किया अंतिम संस्कार।
सारंगपुर//
फूलमाली समाज के समाज सेवी भेरू लाल पुष्पद (बिजवा )का 72वर्ष की आयु भोपाल के एक निजी अस्पताल मे उपचार के दौरान निधन हो गया उनकी अंतिम यात्रा स्व. निवास वार्ड क्रमांक 10 पठान वाड़ी से मुक्ति धाम तक निकाली गई जिसमे मे बड़ी सख्या मे लोग शामिल हुए मुक्ति धाम पर उनके बड़े पुत्र मनोज पुष्पद ने मुख्य अग्नि दी दो मिनिट का मोन रख कर दी श्रद्धांजलि ।