समाचार पढ़कर भावुक हुए भूतपूर्व सैनिक। राखी बंधवाने पहुंचे सादानी निवास
समाचार पढ़कर भावुक हुए भूतपूर्व सैनिक। राखी बंधवाने पहुंचे सादानी निवास
सारंगपुर ।
नरसिंहगढ़ तहसील के पाड़लियाखेड़ी निवासी भूतपूर्व सैनिक प्रेम नारायण यादव समाचार पत्रों में छपे समाचार से भावुक होकर पेपर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रूपल सादानी के निवास सारंगपुर पहुंचे और राखी बंधवाई और साड़ी के साथ 500/-रु भी भेंट कीये सैनिक भाइयो की और कहा की आप के द्वारा जो सैनिक भाइयो के लिये राखियाँ बनाती है और भेजती ये मेने पेपर मे पड़ा और मेरा मन नहीं माना इसलिए आज रक्षा बंधन पर आपसे राखी बाँधवाने घर से निकल गया! उन्होने कहा की आप सैनिक भाइयो के राखी बनाकर भेजती ये आपका देश प्रेम के साथ सैनिक भाइयो के लिये जो सोच है वो बहुत सराहनीय है मेने ये समाचार अखबार मे पड़ने के बाद उसकी कटिंग कर पर्श मे रख ली थी और राखी के दिन का इंतज़ार कर रहा था की मे स्वयं जाकर आप से राखी बंधवा कर आऊंगा और वो दिन आज आ गया इसलिए मे आपके घर पर आ गया हमारे BSF परिवार की और से आप को बधाई, परवारिजनों के साथ बात चीत कर राखी बंधवा कर रवाना हो गए।