प्रकृति को भी मां की तरह सम्मान देना होगा - राज्यमंत्री - टेटवाल
प्रकृति को भी मां की तरह सम्मान देना होगा -
राज्यमंत्री - टेटवाल
सारंगपुर - भारतीय संस्कृति में प्रकृति को भी ईश्वर माना गया है हमारे पुराणों में भी प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया गया हे लेकिन आज प्रदूषण वा वृक्षों की कटाई से प्रकृति का संतुलन बिगड़ रहा है इस वर्ष हमने अपनी जिंदगी की सर्वाधिक गर्मी को महसूस किया है जो प्रकृति से खिलवाड़ का ही नतीजा है इसलिए हमे प्रकृति को मां की तरह सम्मान देना होगा उक्त बात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गोतम टेटवाल ने ग्राम दुग्या में एक पेड़ मां के नाम के तहत 851 पोधो के वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम में कही। टेटवाल ने उक्त अभियान के बारे में बात करते हुए आगे कहा की एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर 'मन की बात' के 101वें एपिसोड में की थी. इस अभियान के तहत, लोगों से मां के नाम पर पेड़ लगाने की अपील की गई थी. अभियान का मकसद प्रकृति की सेवा करना और मां के प्रति सम्मान दिखाना है. इस अभियान में पूरे देश के लोग शामिल हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में भी इस अभियान के तहत कई जगहों पर पौधे लगाए गए हैं ग्राम दुग्या के लोगो द्वारा किया गया 851 पोधे का रोपण माननीय प्रधानमंत्री जी के अभियान में सारंगपुर विधानसभा की एक छोटी सी आहुति हे मेरी विधानसभा के लोग आगे भी बड़े स्तर पर पौधे रोपण कर उक्त अभियान को सफल बनायेगे। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुर्जर एवं सांसद रोडमल नागर ने भी अपने विचार प्रकट किए इस अवसर पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गोतम टेटवाल ने ग्राम में शमशान घाट की बाउंड्री वॉल का भी भूमि पूजन किया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर,नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि निलेश वर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी प्रमोद कुमार सिंह, तहसीलदार मनोज शर्मा,जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह भिलाला,लोकेंद्र गुर्जर,सरपंच प्रतिनिधि गिरनार सिंह पाल, सहित भाजपा कार्यकर्ता वा ग्रामीण जन उपस्थित थे।