फूलमाली सोशल उत्थान समिति करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह आ गमयोजित 10वीं 12वीं के 70% से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
फूलमाली सोशल उत्थान समिति करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह आ गमयोजित
10वीं 12वीं के 70% से अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राएं होंगे सम्मानित
सारंगपुर
फूलमाली सोशल उत्थान समिति राजगढ़ एवं गुना जिला स्तरीय बैठक शासकीय महाविद्यालय के पीछे वार्ड क्रमांक 16 खेड़ापति हनुमान मंदिर तलेनी में आयोजित की गई। बेठक मे तेरहवा प्रतिभा सम्मान समारोह सारंगपुर में करने पर विचार विमर्श किया गया विचार विमर्श कर स्वरूप समिति से 1 दिसंबर 2024 को प्रतिभा सम्मान समारोह नगर में करने का निर्णय लिया गया समारोह को सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मनोज पुष्पद लड्डू को प्रतिभा सम्मान समारोह का प्रभारी बनाया गया सचिव विष्णु पुष्पद तारागंज सहसचिव खारीया पंचायत अध्यक्ष रवि पुष्पद एवं कोषाध्यक्ष जगदीश पुष्पद तलेनी सह कोषाध्यक्ष निर्मल पुष्पद को बनाया गया
इन प्रतिभाओं का होगा सम्मान
प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले के कक्षा 5 वी 8 A+वी में A ग्रेड प्राप्त करने वाले छोटे बच्चों का सम्मान होगा वही कक्षा 10 वी व 12 वीं में 70% अंक से अधिक अंक लाने वाले तथा स्नातक मैं 75% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही सरकारी विभाग में नई नौकरी व सेवानिवृत्त होने वाले समाज जनों का तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर तक खेलने वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। साथ ही कक्षा 8 वी, 10 वी, 12 वी व स्नातक के छात्र-छात्राओं को शिल्ड फूलमाली सोशल उत्थान जिला समिति द्वारा दी जायेगी कक्षा पांचवी के बच्चों को पुरस्कार देने का निर्णय स्थानीय समिति द्वारा नगर मे पिछले प्रतिभा सम्मान समारोह में शेष राशि 6000 तथा समाज के सहयोग से किया जाएगा। फूलमाली समाज तारगंज पंचायत पंचायत सारंगपुर एवं तलेनी पंचायत के मार्गदर्शन में सोशल उत्थान समिति कार्यक्रम करेगी। कार्यक्रम में सोशल उत्थान समिति प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पुष्पद प्रदेश महामंत्री दीपक पुष्पद ब्यावरा प्रथमा पंचायत अध्यक्ष नरसिंह पुष्पद जीरापुर करना पंचायत अध्यक्ष अजय पुष्पद उज्जैन धर्मशाला समिति सचिव राजेंद्र सुमन उज्जैन धर्मशाला समिति उपाध्यक्ष ओम पुष्पद सहित अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखें बैठक का संचालन बागकुआ टंकी पंचायत अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने किया तथा आभार खारीया पंचायत अध्यक्ष रवि पुष्पद ने माना। इस दौरान पूर्व समाज अध्यक्ष रामचरण पुष्पद मुकेरवाड़ी पंचायत अध्यक्ष शिवनारायण पुष्पद काका किसी पंचायत अध्यक्ष प्रेम नारायण पुष्पद भेरू दरवाजा पंचायत अध्यक्ष धनसिंह पुष्पद पार्षद राकेश पुष्पद सुनील बागवान राजेश पुष्पद नवयुवक संघ अध्यक्ष अमित पुष्पद विद्यार्थी सहायता को जिला अध्यक्ष राधेश्याम पुष्पद अनोखी लाल पुष्पद अंकित पुष्पद रामनारायण पुष्पद देवनारायण पुष्पद विनोद पुष्पद सुरेश पुष्पद ओम पुष्पद किडी सहित अन्य समाज जन उपस्थित थे।