सारंगपुर में मेडिकेयर कालेज के छात्र छात्रओं ने कोलकाता रेप एवं मर्डर केस में मंत्री टेटवाल को सौंपा ज्ञापन
सारंगपुर में मेडिकेयर कालेज के छात्र छात्रओं ने कोलकाता रेप एवं मर्डर केस में मंत्री टेटवाल को सौंपा ज्ञापन ।
सारंगपुर
कोलकाता में 08 अगस्त को मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार हत्या और बर्बरता पूर्वक की गई हत्या जैसे जगन्य अपराथ के मामले में पुरे देश में आक्रोश का माहौल है ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 17 अगस्त को सम्पूर्ण देश के छोटे बड़े हॉस्पिटल क्लिनिक में चिकित्सा सेवा बंदी का ऐलान किया गया है । कोलकोता की दुखद घटना का विरोद्ध करते हुए शनिवार को सारंगपुर शहर के मेडिकेयर कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा सेवा सदन कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल को ज्ञापन देकर मेडिकल , पैरामेडिकल के क्षेत्र में अपनी सेवा दे रही महिला चिकित्सकों की सुरक्षा की मांग की गई जिससे इस प्रकार की क्रूरता एवं बर्बरता किसी के साथ ना हो ! इस दौरान पैरामेडिकल कॉलेज का समस्त स्टाफ और पैरामेडिकल के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।