सोयाबीन की कटाई का दौर जारी ,मजदूर कर रहे हैं लोडिंग वाहनों में मौत का सफर। बाहरी मजदूरों को जान जोखिम में डालकर लोडिंग वाहनों से मजदूरों का बेरोकटोक जारी परिवहन।
सोयाबीन की कटाई का दौर जारी ,मजदूर कर रहे हैं लोडिंग वाहनों में मौत का सफर।
बाहरी मजदूरों को जान जोखिम में डालकर लोडिंग वाहनों से मजदूरों का बेरोकटोक जारी परिवहन।
सत्यनारायण वैष्णव (एडिटर इन चीफ)
खरीफ सीजन में फसल कटाई का दौर पूरे राजगढ़ जिले में चल रहा है। सोयाबीन पकने के साथ काटने का सिलसिला चल रहा है। आसमान पर मंडराते बादलों के बीच फसल काटकर उसे सुरक्षित घर लाने में किसान लगे हुए है। अंचल में सोयाबीन काटने के लिए हर बार बड़े पैमाने पर मजदूरी के लिए बाहरी क्षेत्रों से मजदूरों को लाया जाता है। फसल काटने का ठेका लेने वाले लोग मजदूरों को वाहनों से गांव तक पहुंचा रहे है। अपनी मजदूरी के लिए जानजोखिम में डालकर हादसों के साए में वाहनों में परिवार सहित यह श्रमिक लोग सफर कर रहे है तो मजदूरों के इन ठेकेदारों को नियमों का खौफ तक नहीं है। दो से तीन गुना क्षमता से मजदूरों को लादकर परिहवन कराया जा रहा है। इसमें नन्हें बच्चों से लेकर महिलाएं व बुजूर्ग तक शामिल है। सोयाबीन कटाई के इस दौर में लोडिंग वाहनों से लेकर सवारी यात्री वाहनों में अत्यधिक संख्या में मजदूरों का परिवहन हो रहा है। बावजूद परिवहन विभाग इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है।
सता रहा बारिश का डर :
शहर सहित अंचल में खरीफ सीजन की फसल निकालने की शुरूआत हो चुकी है। इसमें सोयाबीन की कटाई का दौर चल रहा है। सोयाबीन काटने के साथ ही बारिश का डर किसानों को सता रहा है। साथ ही इस दौर में नुकसानी का अंदेशा होने के कारण किसान चिंता में है। ऐसे में सोयाबीन काटकर घर लाने की जगुत में किसान लगे है। इसी तरह बड़ी संख्या में मजदूरों को बाहर से लाकर सोयाबीन कटाई का काम कराया जा रहा है। इसी मौसम ने अन्नदाताओं की चिंता को बढ़ा रखा है।
ग्रामीण अंचल में ओवर लोडिंग का परिवहन :
ग्रामीण अंचल में ओवरलोडिंग के नजारों इन दिनों आम तौर पर देखे जा रहे है। फोरलेन से जुड़े गांवों के अलावा ग्रामीण अंचल के रास्तों पर पिकअल लोडिंग वाहनों से लेकर टाटामेजिक सवारी वाहनों में बड़ी संख्या में मजदूरों का परिवहन किया जा रहा है। क्षमता से तीन गुना अधिक बिठाकर खेतों तक मजदूरों को पहुंचाया जा रहा है। इसमें बच्चों से लेकर महिलाओं की संख्या भी अत्यधिक है। क्षेत्र में इस प्रकार के नजारें रोजाना देखे जाते हैं, सीजन कटाई के इस दौर में हर दिन इस प्रकार के ओवरलोडिंग के नजारें आमतौर पर देखे जा रहे है।