वनप्लस 13टी 24 अप्रैल को चीन में होगा लॉन्च
नई दिल्ली । प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस 13टी को 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च करने जा रही है। वनप्लस 13टी का लॉन्च जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, यूजर्स की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है। लॉन्च से पहले इस फोन को लेकर कई लीक सामने आ चुकी हैं, जिनमें इसके डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी दी गई है। हाल में सामने आए एक हैंड्स-ऑन वीडियो में फोन की झलक देखने को मिली, जिससे इसके प्रीमियम लुक की पुष्टि होती है। नई लीक के मुताबिक,वनप्लस 13टी में 50 मेगापिक्सल का सोनी मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 2 एक्स टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का हो सकता है। फोन में 6.3 इंच का 1.5के फ्लैट ओलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 एचझेड रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्नेपड्रेगन 8इलाइट ई- चिपसेट होगा, जिसे एलपीडीडीआर एक्स रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज का साथ मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन वायफाय 5/6/7, ब्ल्यूटूथ 5.4 और एनएफसी सपोर्ट करेगा। खास बात ये है कि इस बार वनप्लस का अलर्ट स्लाइडर एक्शन बटन से रिप्लेस हो सकता है।
फोन तीन कलर ऑप्शन मॉर्निंग मिस्ट ग्रे, हार्ट बीटिंग पिंक और क्लाउड इंक ब्लैक में लॉन्च किया जाएगा। बैटरी के मामले में फोन काफी दमदार रहेगा, जिसमें 6100 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है जो 80वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वनप्लस 13टी एंड्राएड 15 पर रन करेगा और इसमें एक्स-अक्सिस लीनियर मोटर, आईआर ब्लास्टर और आईपी68/69 रेटिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे।