महादेव मित्र मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष ओम पुष्पद का धार्मिक सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों ने किया स्वागत
महादेव मित्र मंडल के नव नियुक्त अध्यक्ष ओम पुष्पद का
धार्मिक सामाजिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों ने किया स्वागत
सारंगपुर /// नगर सहित जिले भर में दूर-दूर तक अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी सारंगपुर नगर की सामाजिक एवं धार्मिक क्षेत्र में अग्रणी संस्था महादेव मित्र मंडल के स्थापना दिवस पर संस्था के वरिष्ठ ओम पुष्पद का सर्वानुमति से चयन किया गया। श्री पुष्पद धार्मिक और सामाजिक क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्ति है । और सक्रिय पत्रकार भी है इस नियुक्ति पर उन्हें अपने इष्ट मित्रों तथा अन्य समाजसेवी धार्मिक एवं राजनीतिक संगठनो ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार को नगर के बस स्टैंड महात्मा फुले चौराहे पर ऑटो यूनियन द्वारा तथा राज्य मंत्री गौतम टेटवाल के कार्यालय सेवा सदन पर शिवाजी राजे सेना के कार्यालय पर तथा अंजुमन कमेटी के कार्यालय सहित सरस्वती शिशु मंदिर में स्मृति चिन्ह भेटकर दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान किया गया ।